श्रीदेवी ने बॉलीवुड के सभी टॉप एक्टर संग काम किया है

लेकिन एक बार उन्होंने खुद एक एक्टर से दूरी बना ली थी

हिम्मतवाला की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी से सेट पर संजय मिलने आए थे

उस टाइम श्रीदेवी बॉलीवुड में अपना करियर  बनाने की कोशिश कर रही थीं

और संजय की पहली मूवी रॉकी भी सिनेमाघरों में धमाल मचा रही थी

श्रीदेवी से मिलने संजय नशे में चूर सीधा  उनके मेकअप रूम.तक पहुंचे और नशे में ही जोर-जोर से दरवाजा पीटने लगे जिससे श्रीदेवी काफी डर गईं

श्रीदेवी के दरवाजा खोलने पर संजय उन्हें बहुत कुछ बोल भी दिया

बाद में लोगों ने उन्हें हटाया और श्रीदेवी ने उनके साथ काम ना करने का फैसला लिया

हालांकि बाद में महेश भट्ट और यश जौहर के कहने पर उन्होंने उनके साथ गुमराह में काम किया