टूटने की कगार पर पहुंची अंकिता लोखंडे - विक्की जैन की शादी
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादीशुदा जिंदगी खबरों में बनी है.
दोनों हर छोटी-छोटी बात पर बहुत झगड़ा कर रहे हैं.
अंकिता और विक्की के रिश्ते में अनबन देखने को मिल रही है
बता दे की कि विक्की काफी जॉली इंसान हैं वो घर में सभी के साथ मस्ती करते रहते हैं.
घर की बाकी लड़कियों के साथ वो काफी मजाक करते देखे जाते हैं.
सना रईस खान, मन्नारा चोपड़ा, आयशा खान के साथ विक्की को मस्ती करते देखा गया.
विक्की की ये बात अंकिता को पसंद नहीं है अंकिता विक्की से बोल भी चुकी हैं कि उन्हें विक्की का मन्नारा के साथ बात करना, मस्ती करना पसंद नहीं है.
लेटेस्ट एपिसोड में तो विक्की के फर्ल्टी नेचर की वजह से अंकिता काफी नाराज हुई थीं और विक्की को डांटा भी था.