---Advertisement---

‘Haq’ और ‘Jatadhara’ में हुआ वीकेंड क्लैश, इमरान की फिल्म ने मारी बाजी

By Aditi Pandey

Published :

Follow
Weekend clash between Haq and Jatadhara

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते बॉलीवुड और साउथ की दो फिल्मों का दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला इमरान हाशमी-यामी गौतम की ‘Haq’ और सोनाक्षी सिन्हा-सुधीर बाबू की ‘Jatadhara’ आमने-सामने रहीं। दोनों फिल्में मिड-रेंज बजट की हैं, लेकिन दर्शकों की पसंद फिलहाल ‘हक’ के पक्ष में जाती दिख रही है।

यह भी पढ़ें: ‘Jana Nayakan’ के गाने ‘’Thalapathy Kacheri’ से फैंस हुए इमोशनल, बोले– “One last time Thalapathy

‘Haq’ ने किया उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन

Emraan Hashmi और Yami Gautam की फिल्म ‘Haq’ अपनी कहानी और मुद्दे के कारण चर्चा में बनी हुई है। रिलीज के पहले दिन फिल्म ने 1.75 करोड़ रुपये की ओपनिंग की। हालांकि शोज सीमित थे, लेकिन पॉजिटिव रिव्यूज के बाद शनिवार को फिल्म की कमाई में 62% का उछाल देखा गया। दूसरे दिन ‘हक’ ने 3.35 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे दो दिन का कुल कलेक्शन 5.10 करोड़ रुपये पहुंच गया। शनिवार को थिएटर्स में औसतन 19.35% ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई, जो पहले दिन के मुकाबले दोगुनी रही।

‘Jatadhara’ की धीमी शुरुआत

वहीं Sonakshi Sinha की ‘Jatadhara’ दर्शकों को उतना आकर्षित नहीं कर पाई। फिल्म में सोनाक्षी का किरदार एक धन पिशाचिनी का है, लेकिन ट्रेलर से बनी उम्मीदें परदे पर पूरी नहीं हो सकीं। फिल्म ने पहले दिन 1.07 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसमें से सिर्फ 22 लाख रुपये हिंदी वर्जन से मिले।

दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन घटकर 89 लाख रुपये रह गया, जिससे दो दिन की कुल कमाई 1.96 करोड़ रुपये पर पहुंची। फिल्म को देशभर में करीब 500 शोज ही मिले, जिससे बॉक्स ऑफिस पर इसका असर सीमित रहा। तेलुगू बेल्ट में हल्की ऑक्यूपेंसी दिखी, लेकिन हिंदी दर्शकों का रिस्पॉन्स कमजोर रहा।

वीकेंड में किसकी होगी जीत?

जहां ‘हक’ की कमाई लगातार बढ़ रही है, वहीं ‘जटाधरा’ अपने पहले वीकेंड में 2 करोड़ का आंकड़ा पार करने के लिए संघर्ष कर रही है। अब देखना होगा कि रविवार के कलेक्शन किस फिल्म को बॉक्स ऑफिस क्वीन बनाते हैं
क्या ‘हक’ अपनी पकड़ बनाए रखेगी या ‘जटाधरा’ आखिरी दिन पलटवार करेगी?

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version