सोशल संवाद/डेस्क : पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों के 22 दिसंबर से बुलाए गए झारखंड बंद का की मियाद पूरी होते ही नक्सलियों का तांडव शुरू हो गया है. गुरुवार की रात नक्सलियों ने चक्रधरपुर रेल मंडल के गोइलकेरा व पोसैता रेलवे स्टेशनों के बीच पोल संख्या 356/29ए और 31ए के बीच थर्ड लाइन में विस्फोट कर रेल पटरी उड़ा दी.
साथ ही घटनास्थल पर बैनर व पोस्टरों छोड़ गए हैं. घटना की जानकारी दूसरे लाइन से गुजर रहे एक मालगाड़ी के क्रू और गार्ड द्वारा नजदीकी स्टेशन को दी गई. इसके बाद चक्रधरपुर रेल मंडल में हड़कंप मच गया. उधर मनोहरपुर के कारो पुलिया पर नक्सलियों द्वारा बैनर भी लगाया गया है.
इन ट्रेनों की परिचालन ठप –
योगनगरी ऋषिकेश पूरी उत्कल एक्सप्रेस – मनोहरपुर में रात 10:08 में खड़ी की गयी है.12905 – पोरबंदर शालीमार एक्सप्रेस – मनोहरपुर में रात 10:08 में खड़ी की गयी
12129 – पुणे हावड़ा एक्सप्रेस – राउरकेला में खड़ी की गयी
12810 – हावड़ा सीएसएमटी एक्सप्रेस – चक्रधरपुर में रात में खड़ी की गयी
12222 – हावड़ा पुणे एक्सप्रेस – चक्रधरपुर में रात में खड़ी की गयी
12151 – एलटीटी शालीमार एक्सप्रेस – राउरकेला में रात में खड़ी की गयी
12130 – हावड़ा पुणे एक्सप्रेस – टाटा में रात में खड़ी की गयी
18006 – जगदलपुर हावड़ा एक्सप्रेस – मनोहरपुर में रात 10:08 में खड़ी की गयी
18030 – शालीमार एलटीटी एक्सप्रेस – गोईलकेरा में रात 11:25 में खड़ी की गयी
12102 – शालीमार एलटीटी एक्सप्रेस – टाटा में रात 10:08 में रात में खड़ी की गयी