---Advertisement---

‘बिग बॉस 16’ के बाद क्या कर रहे एक्स कंटेस्टेंट

By admin

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : हाल फ़िलहाल में ‘बिग बॉस 16’ खत्म हो चूका है और एमसी स्टैन ने  bb16 खिताब अपने नाम कर लिया है लेकिन बिग बॉस फैन को अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के बारे में जानने की काफी जिज्ञासा है आपको बता दे सबसे ज्यादा बिजी है एमसी स्टैन

  • ‘बिग बॉस 16’ के विनर एमसी स्टैन का इंदौर में शो बजरंग दल के लोगों ने कैंसिल करा दिया। हिंदू संगठन का कहना है कि एमसी स्टैन रैप सॉन्ग में गालियों का इस्तेमाल करते हैं इससे देश के युवाओं पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। कॉन्सर्ट कैंसिल होने के बाद ट्विटर पर एमसी स्टैन के सपोर्ट में फैन्स खड़े दिखाई दिए। रैपर का एक शो भले ही कैंसिल हो गया हो लेकिन इस वक्त वह ‘बिग बॉस 16’ के सभी लोगों में से सबसे ज्यादा बिजी हैं।
  • शिव ठाकरे ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में दिखाई देंगे। उन्होंने शो का एक प्रोमो शूट कर लिया है। उन्होंने बताया था कि उनके पास कुछ मराठी फिल्में भी हैं।
  • ‘बिग बॉस 16’ से निकलने के बाद अब्दू रोजिक भारत के साथ अन्य देशों में बिजी हैं। उन्होंने अपना नया गाना ‘चालाक ब्रो’ रिलीज कर दिया है। इसके अलावा उन्होंने एक रेस्टोरेंट भी खोला है। अब्दू ‘बिग ब्रदर’ शो में भी हिस्सा लेंगे।
  • साजिद खान की अपकमिंग फिल्म में सौंदर्या शर्मा एक गाना कर रही हैं। साजिद की यह फिल्म अप्रैल से फ्लोर पर जाएगी। इसके अलाव सौंदर्या ‘खतरों के खलाड़ी 13’ में भी नजर आ सकती हैं
  • रिपोर्ट के मुताबिक, निम्रत कौर अहलूवालिया एक म्यूजिक वीडियो कर रही हैं जिसमें वह फहमान के अपोजिट हैं। साथ ही उनके पास एकता कपूर के प्रोडक्शन की फिल्म LSD2 है।
  • शालीन भनोट के पास टीवी शो ‘बेकाबू’ है जिसमें वह लीड रोल कर रहे हैं। शो के प्रसारण की तारीख 18 मार्च है।
  • अंकित गुप्ता और गौतम विग टीवी शो ‘जुनूनियत’ कर रहे हैं। अंकित के किरदार का नाम जहान है। शो की धीमी शुरुआत हुई है।
YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---