सोशल संवाद /डेस्क: तारक मेहता का उल्टा चश्मा 17 साल से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। आइए आपको बताते हैं कि इस शो के कलाकार कितनी फीस लेते हैं।

ये भी पढ़े : राजा रघु राजवंशी की हत्या पर बनने जा रही है फिल्म, जिसका पोस्ट हुआ रिलीज़
बबीता जी और जेठालाल को कितनी मिलती है फीस?
तारक मेहता का उल्टा चश्मा को 17 साल पूरे हो गए है.सालों से ये शो लोगों का दिल जीत रहा है. और चेहरों पर मुस्कान ला रहा है तारक मेहता का उल्टा के हर किरदार ने लोगों का दिल जीता है. जेठालाल से लेकर बबीताजी तक, सभी को लोग पसंद करते हैं. जेठालाल की बबीताजी के साथ फ्लर्टिंग लोगों को खूब पसंद आई. जेठालाल और बबीताजी जितने पसंद किए जाते हैं, उनकी फीस में भी उतना ही अंतर है. आइए आपको दोनों की फीस के बारे में बताते हैं.
फीस में कितना अंतर है?
रिपोर्ट्स की मानें तो जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी इस शो के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर हैं. पहले शो की पूरी जिम्मेदारी जेठालाल और दयाबेन के कंधों पर थी. लेकिन दिशा वकानी के जाने के बाद दिलीप जोशी अकेले ही शो चला रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो वह एक एपिसोड के लिए 1.5-2 लाख रुपये चार्ज करते हैं।
बबीताजी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता की बात करें तो वह अपनी खूबसूरती से लोगों को प्रभावित करती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुनमुन दत्ता एक एपिसोड के लिए 50-75 हजार रुपये चार्ज करती हैं। दोनों की फीस में अंतर देखें तो यह दोगुने से भी ज्यादा है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बाकी स्टारकास्ट भी शो से अच्छी खासी कमाई करती है। पोपटलाल का किरदार निभाने वाले श्याम पाठक भी एक एपिसोड के लिए 60,000 रुपये चार्ज करते हैं। अय्यर का किरदार निभाने के लिए भी एक्टर 80,000 रुपये चार्ज करते हैं।








