---Advertisement---

Indian Railway: क्या है रेलवे की राउंड ट्रिप पैकेज फॉर फेस्टिवल रश, मिलेगी 20% की छूट

By Annu kumari

Published :

Follow
Railway: Sawan special Gondia-Madhupur-Gondia Express

Join WhatsApp

Join Now

 सोशल संवाद/ डेस्क: अगर आप भी ट्रेन से सफर करते है तो ये खबर आपके लिए है, रेलवे ने एक बड़ा कदम उठाते हुए रेल मंत्री द्वारा राउंड ट्रिप पैकेज की घोषणा की है. इसके तहत अगर कोई व्यक्ति आने और जाने दोनों की टिकट एक साथ कटाता है तो उसे 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. इस स्कीम का नाम ‘राउंड ट्रिप पैकेज फॉर फेस्टिवल रश’ दिया गया है.

यह भी पढ़ें: बिहार में 1 करोड़ 12 लाख लोगों को मिला सौगात, नीतीश कुमार ने खाते में भेज दी पेंशन

अलग-अलग शहरों में काम कर रहे लोग त्योहारों के दिनों में वापस अपने घर जाते हैं. जिस कारण इस समय स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिलती है. कई बार इस दौरान यात्रियों को कई हजारों किलोमीटर का सफर ट्रेन में खड़े होकर करना पड़ जाता है. ऐसे में यात्री की सुविधा के लिए यह कदम उठाया गया. इसका मुख्य उद्देश्य त्योहारों के मौसम में यात्रियों को कम शुल्क में टिकट उपलब्ध कराना है और यात्री की भारी भीड़ को अलग-अलग दिनों में बांटना है, जिससे यात्रा आरामदायक और सुविधाजनक हो सके. 

किन्हें मिलेगा इस स्कीम का फायदा?

रेल से सफर करने वाला हर एक यात्री जो आने और जाने का टिकट साथ बुक करेगा उसे इस स्कीम का फायदा मिलेगा. यात्रियों को अपने डिटेल्स देकर एक ही नाम पर आने और जाने की टिकट बुक करवानी होगी.इन दोनों टिकटों का क्लास और स्टेशन एक ही जोड़ी (O-D Pair) के होने चाहिए.

समाचार चैनल TV9 भारतवर्ष की एक रिपोर्ट के अनुसार यात्रा पर जाने का टिकट: 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 के बीच की यात्रा के लिए होना चाहिए.वापसी का टिकट: 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 के बीच की यात्रा के लिए हो.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version