सोशल संवाद/डेस्क : स्मृति मंधाना की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने इतिहास रचा. आरसीबी ने अपना पहला खिताब जीता. विराट कोहली की कप्तानी में मेंस टीम भी आज तक ऐसा नहीं कर सकी थी. लेकिन महिला खिलाड़ियों ने यह कर दिखाया और टीम को पहला खिताब दिलाया. आरसीबी ने यह कारनामा भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना की कप्तानी में किया. आइए जानते हैं मंधाना के बारे में और उनकी नेट वर्थ से जुड़ी पूरी जानकारी.
यह भी पढ़े : SBI को मिली फिर से कड़ी फटकार…इलेक्टोरल बॉन्ड मामले में दिए सख्त आदेश
वीमेन्स प्रीमियर लीग (WPL) 2023 में आरसीबी ने स्मृति मंधाना को तीन करोड़ 40 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था. वह महिला आईपीएल में बिकने वाली सबसे महंगी खिलाड़ी थीं. भारत में महिला आईपीएल पहली बार आयोजित किया गया था. रिपोर्ट्स के अनुसार मंधाना की नेट वर्थ करीब 33 करोड़ रुपए के आस पास है. मंधाना को बीसीसीआई से सालाना 50 लाख रुपये का रिटेनर मिलता है. इसके अलावा, स्टाइलिश क्रिकेटर को प्रत्येक टेस्ट, वनडे और टी20ई के लिए क्रमशः 4 लाख, 2 लाख और 2.5 लाख रुपये मिलते हैं.
मंधाना क्रिकेट के अलावा ब्रांड एनडोर्समेंट से भी अच्छी कमाई करती है. मंधाना बूस्ट, हीरो मोटोकोर्प जैसी और भी कंपनी का एड करते हुए भी नजर आती है. मंधाना को महंगी गाड़ियों का भी शौक है. मंधाना ऑडी, बीएमडब्लयू जैसी महंगी गाड़ियों का शौक रखती है. बता दें कि स्मृति मंधाना एक मारवाड़ी परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनका जन्म 18 जुलाई 1996 को स्मिता और श्रीनिवास मंधाना के घर में हुआ था. स्मृति की स्कूलिंग और ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई महाराष्ट्र में हुई है.