सोशल संवाद/डेस्क : वॉट्सऐप पर आए दिन नए-नए फीचर पेश किए जाते हैं, और इसके होने से किसी के साथ कनेक्ट रहना काफी आसान हो गया है. एंड्रॉयड और आईफोन वालों के बीच हमेशा से ये डिबेट रहती है कि किसमें पहले नया फीचर आता है या फिर कौन से खा फीचर किसमें मिलते हैं. इसी बीच एंड्रॉयड वालों के लिए एक खास खबर आई है. कंपनी ने ऐप के लिए नया यूज़र इंटरफेस पेश कर दिया है.
यह भी पढ़े : 2 अप्रैल से बंद हो जाएगी गूगल की ये ऐप, तुरंत ट्रांसफर कर लें अपना डेटा!
वॉट्सऐप के एंड्रॉयड वर्जन ऐप में नेविगेशन बार को नीचे की ओर कर दिया गया है, जो कि पहले ऊपर की ओर हुआ करता था. ये फीचर काफी समय से बीटा वर्जन में था और अब ये सभी के लिए रोलआउट किया जा रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि अगर यूज़र एक हाथ से फोन चला रहा है तो ये नया डिज़ाइन यूज़र को अलग-अलग टैब्स के बीच स्विच करने की एक्टिविटी को आसान बना देगा.
वॉट्सऐप ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में एंड्रॉइड पर नए बॉटम नेविगेशन बार के रोलआउट का ऐलान किया है. इसमें पुराने इंटरफेस की फोटो पोस्ट की गई है, जिसमें चार टैब थे – कम्यूनिटी, चैट, स्टेटस और कॉल. वहीं लेटेस्ट अपडेट में देखा जा सकता है कि ये शफल होकर नीचे की ओर आ गए हैं.
इस बदलाव के बाद ऐप में मेन नेविगेशन टैब आपके अंगूठे के एक्सेस में रहता है. यह खासतौर पर तब बहुत काम का होगा जब आपके पास सिर्फ एक हाथ खाली है.