---Advertisement---

जब सितारों ने थामा क्रिकेटरों का हाथ: पलाश–स्मृति के अलावा भी मशहूर हैं बॉलीवुड–क्रिकेट की कई जोड़ियां

By Muskan Thakur

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : भारतीय मनोरंजन जगत में क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता हमेशा से ही चर्चा में रहा है। एक ओर जहां क्रिकेटर अपनी परफॉर्मेंस से देश का दिल जीतते हैं, वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड कलाकार लाखों फैंस का मनोरंजन करते हैं। जब इन दोनों दुनिया के सितारे एक-दूसरे का हाथ थामते हैं, तो उनकी प्रेम कहानी सुर्खियों का हिस्सा बन जाती है।इसी कड़ी में अब संगीतकार पलाश मुच्छाल और भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना शादी की तैयारी में जुटे हैं। उनकी प्री-वेडिंग सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं। इस मौके पर हम उन सभी मशहूर जोड़ियों पर नजर डालते हैं, जिन्होंने क्रिकेट और सिनेमा के रिश्ते को और भी मजबूत बनाया।

ये भी पढे : Tu Meri Main Tera teaser released: कार्तिक–अनन्या की तकरार, रोमांस और मलाइका अरोड़ा की खास झलक

पलाश मुच्छाल – स्मृति मंधाना: नई स्टार जोड़ी का आगाज

स्मृति मंधाना भारतीय महिला क्रिकेट की सबसे चमकदार बल्लेबाजों में से एक हैं, और उनकी फॉर्म तथा फिटनेस के चर्चे दुनिया भर में हैं। दूसरी ओर, पलाश मुच्छाल अपने म्यूजिक डायरेक्शन और युवा उम्र में मिली उपलब्धियों के लिए जाने जाते हैं।दोनों की शादी 23 नवंबर को होने वाली है, और उससे पहले उनकी हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हैं। फैंस इस नई जोड़ी को आशीर्वाद दे रहे हैं और उनकी वेडिंग को लेकर हाई एक्साइटमेंट दिखा रहे हैं।

अनुष्का शर्मा – विराट कोहली: ग्लैमर और क्रिकेट का सबसे चर्चित संगम

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली की शादी 2017 में इटली में एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी।यह जोड़ा न केवल ग्लैमर और खेल का प्रतीक है, बल्कि दोनों की बॉन्डिंग और एक-दूसरे के प्रति सम्मान की मिसाल आज भी दी जाती है। विराट–अनुष्का की जोड़ी को उनके फैंस प्यार से ‘विरुष्का’ बुलाते हैं, और दोनों अब एक बेटी के माता-पिता हैं।

गीता बसरा – हरभजन सिंह: पांच साल की डेटिंग के बाद शादी

एक्ट्रेस गीता बसरा और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह की प्रेम कहानी भी काफी दिलचस्प है।अलग-अलग इंडस्ट्री से होने के बावजूद दोनों की मुलाकातें बढ़ती गईं और फिर पांच साल की रिलेशनशिप के बाद 2015 में उनकी शादी हुई।आज यह जोड़ी दो बच्चों के माता-पिता है और सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली मोमेंट्स को शेयर करती रहती है।

हेजल कीच – युवराज सिंह: एक क्रिकेट आइकॉन और एक मॉडल की खूबसूरत जोड़ी

युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी 2016 में हुई थी।हेजल एक ब्रिटिश मॉडल और एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने ‘बॉडीगार्ड’ फिल्म में अहम किरदार निभाया था।युवराज और हेजल की शादी को क्रिकेट और बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश वेडिंग्स में गिना जाता है।

अथिया शेट्टी – केएल राहुल: 2019 से शुरू हुआ प्यार

सुनील शेट्टी की बेटी और अभिनेत्री अथिया शेट्टी ने क्रिकेटर केएल राहुल से 2023 में खंडाला के एक फार्महाउस में शादी की।यह शादी बिल्कुल सिंपल और एलीगेंट थी।दोनों 2019 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, और अब वे माता-पिता भी बन चुके हैं।

सागरिका घाटगे – जहीर खान: ‘चक दे इंडिया’ गर्ल की असल जिंदगी की कहानी

फिल्म चक दे इंडिया में प्रीति सभरवाल का रोल निभाने वाली सागरिका घाटगे ने 2017 में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जहीर खान से शादी की।दोनों की मुलाकात एक कॉमन दोस्त की पार्टी में हुई थी, और धीरे-धीरे यह रिश्ता प्यार में बदल गया।दोनों की जोड़ी आज भी काफी लोकप्रिय है।

नताशा स्टेनकोविक – हार्दिक पांड्या: ग्लैमरस कपल की उतार–चढ़ाव भरी कहानी

सर्बियन डांसर, मॉडल और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक ने 2020 में क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से शादी की थी।
उनका एक बेटा भी है, हालांकि 2025 में दोनों ने तलाक ले लिया।यह रिश्ता जितना प्यार से भरा था, उतना ही चर्चा में भी रहा।

धनश्री वर्मा – युजवेंद्र चहल: सोशल मीडिया की पसंदीदा जोड़ी

डांसर-कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा की शादी भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से 2020 में हुई थी।

दोनों अपनी डांस वीडियो और प्यारी केमिस्ट्री के लिए काफी लोकप्रिय थे, लेकिन 2025 में दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version