सोशल संवाद/ डेस्क: मुहर्रम 6 जुलाई की मनाई जाएगी यह मानकर चला जा रहा है। मुहर्रम, इस्लामी कैलेंडर का पहला महीना, इस्लामी नए साल की शुरुआत का प्रतीक है और विशेष रूप से शिया मुसलमानों के लिए गहरा धार्मिक महत्व रखता है। मुहर्रम के मौके पर कई जगह छुट्टी होती है। लेकिन क्या बैंक, स्टॉक मार्केट इस दिन बंद रहेंगे? जानें मुहर्रम 2025 के दिन क्या खुला और क्या बंद है…
यह भी पढ़ें: अनुराग बसु की ‘मेट्रो इन डिनो’ ने पहले दिन की 3.35 करोड़ की कमाई,
इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना मुहर्रम कहलाता है. मुहर्रम के पहले 10 दिन मातम के दिन कहलाते हैं और दसवें दिन पर यौम-ए-अशूरा पड़ता है. यौम ए आशूरा (Youm-e-Ashura) पर ताजिए निकाले जाते हैं, जलूस में मुस्लिम समुदाय शामिल होते हैं, शोक मनाते हैं, इस दिन रोजा रखा जाता है, अल्लाह की इबादत की जाती है और और लोग कुरान पढ़ते हैं. मुहर्रम के पाक माह की शुरुआत 27 जून से हो चुकी है. ऐसे में लोगों के बीच खासा कंफ्यूजन की स्थिति बन रही है कि मुहर्रम का यौम-ए-आशूरा किस दिन पड़ रहा है, 6 या 7 जुलाई. यहां जानिए सही तारीख और यौम-ए-अशूरा का महत्व।
चांद के दीदार के बाद इस्लामिक वर्ष की शुरुआत होती है. इस साल 27 जून को इस्लामिक वर्ष शुरू हुआ था यानि इस दिन मुहर्रम का पहला दिन था। मुहर्रम के दसवें दिन (Muharram 10th Day) पर यौम-ए-आशूरा पड़ता है जिस चलते इस साल 6 जुलाई, रविवार को यौम ए आशूरा मनाया जाएगा।
6 या 7 कब होगी मुहर्रम की छुट्टी?
दरअसल इस्लामिक कैलेंडर चांद पर आधारित होता है. यूपी सरकार के अवकाश के कैलेंडर में मुहर्रम की संभावित छुट्टी 6 जुलाई को दी गई है. ऐसे में मुहर्रम की सही तारीख के लिए पांच जुलाई की रात का इंतजार करना होगा. अगर पांच जुलाई को चांद नजर आता है तो 6 जुलाई को मुहर्रम होगी तो उसकी दिन इसकी छुट्टी भी होगी.
अगर 6 जुलाई की रात को चांद दिखता है तो फिर 7 जुलाई को सरकारी अवकाश दिया जाएगा. ऐसे में इस दिन यूपी के सभी सरकारी और ग़ैर सरकारी स्कूल और शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. इसके अलावा सार्वजनिक व निजी क्षेत्र के बैंक, डाकघर और कई निजी संस्थानों में भी छुट्टी रहेगी।