सोशल संवाद /डेस्क : आज मौसम का मिजाज बदलने से गर्मी से राहत मिलेगी. राज्य के पूर्वी भागों में कहीं-कहीं तेज हवाएं चलेंगी. बारिश के भी आसार हैं. झारखंड में अब तपती गर्मी से राहत मिलनेवाली है. आज से प्रदेश में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 13 अप्रैल तक मौसम का मिजाज बदला-बदला रहेगा. गरज के साथ कहीं-कहीं बारिश की संभावना है.
ये भी पढ़े : झुलस उठा राजस्थान, 50 डिग्री की तरफ दौड़ा पारा,
तेज हवाओं के झोंके भी चलेंगे हवाएं चल सकती हैं. वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
वही अगर दुसरे शहरो के मौसम का हाल देखे तो
बुधवार को गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा और फिरोजाबाद जिले में लू चलने की संभावना जताई गई है। साथ ही मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी लू चलने के आसार हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। वहीं 9 अप्रैल को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती और कुशीनगर में ताप सूचकांक 40-50 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।
प्रदेश में अधिकतम पारा सामान्य से 5 से 8 डिग्री तक अधिक चल रहा है। जैसलमेर, बाड़मेर, चित्तौड़गढ़, कोटा, चूरू और बीकानेर में अधिकतम तापमान 44 से 47 डिग्री के बीच चल रहा है। मंगलवार सुबह तक मौसम विभाग ने 19 शहरों में ही लू की चेतावनी जारी की थी। इनमें से भी सिर्फ जैसलमेर को रेड अलर्ट श्रेणी में रखा गया था
उत्तराखंड का मौसम 9 अप्रैल 2025: उत्तराखंड में गर्मी दिल्ली के तापमान को टक्कर दे रही है। मैदान से लेकर पहाड़ों तक गर्मी लोगों को परेशान कर रही है और दिन प्रति दिन पारा चढ़ता जा रहा है। देहरादून में अप्रैल के महीने में पारा 35 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच रहा है, जबकि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ।
उत्तराखंड का मौसम मौसम विज्ञानों के अनुसार जलवायु परिवर्तन और मौसम के बदले पैटर्न का सीधा असर कुछ सालों से पर भी पड़ा है। दून वासियों ने अप्रैल के महीने में कभी इस तरह की गर्मी नहीं देखी लेकिन अब इस भीषण गर्मी से जूझना पड़ रहा है।