January 22, 2025 4:20 am

Theater में Jawan देखते हुए शक्स ने किया कुछ ऐसा, social मीडिया पर मच गया तहलका

सोशल संवाद/डेस्क: कोविड 19 महामारी ने इंसान को कई सबक सिखाए हैं, इनमें से एक है काम और जिंदगी के पलों के बीच  संतुलन। जिसे हमने वर्क फ्रॉम होम के दौर में खूब देखा कि लोग जीवन के जरूरी कामों के साथ ऑफिस का काम भी करते रहे। कुछ ने कहा कि घर से काम करने से इस संतुलन में काफी सुधार हुआ, जिससे उन्हें घर के कामों में समर्पित होने के लिए अधिक समय मिला, दूसरों की राय थी कि ऑफिस से बाहर काम करने  की सुविधा के साथ उन्हें 24×7 लॉग इन करने के लिए मजबूर किया। लेकिन अब एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। इस तस्वीर ने इस बहस को फिर से जन्म दे दिया है।

एक ट्विटर यूजर ने ‘जवान’ की स्क्रीनिंग के दौरान अंधेरे मूवी थिएटर में अपने लैपटॉप पर काम कर रहे एक व्यक्ति की फोटो शेयर की। इस तस्वीर को ट्विटर यूजर नीलांगना नूपुर ने शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने लिखा है कि आईनॉक्स बेंगलुरु में ली गई थी। उन्होंने इसे ‘पीक बेंगलुरु’ पल करार दिया। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “जब जवान का फर्स्ट डे जरूरी है लेकिन जीवन चरम पर होता है इस तस्वीर को लेने में किसी भी ईमेल या टीम सेशन को नुकसान नहीं पहुंचाया गया।” अब कमेंट बॉक्स में कंपनियों के प्रेशर को लेकर बहस छिड़ी हुई है।

आपको बता दें कि ‘जवान’ कमाई के मामले में काफी रिकॉर्ड कायम कर रही है। यह सबसे तेजी से 200 करोड़ कमाने वाली बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है। इसने पहले दिन दुनिया भर में 129.6 करोड़ रुपये और भारत में 75 करोड़ रुपये कमाए, जिससे यह विश्व और देश दोनों में हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ा ओपनिंग डे बन गया।

 

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर