---Advertisement---

कोन है अमीर खान की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट जानिए पूरा बैकग्राउंड

By Riya Kumari

Published :

Follow
Who is Aamir Khan's girlfriend Gauri Spratt? Know her full background

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / डेस्क : गौरी स्प्रैट बेंगलुरु से ताल्लुक रखती हैं और इस वक्त आमिर खान फिल्म्स के साथ जुड़ी हुई हैं। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई ब्लू माउंटेन स्कूल से की और फिर लंदन के यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स से फैशन, स्टाइलिंग और फोटोग्राफी में स्पेशलाइजेशन किया।

यह भी पढ़े : मैं और गौरी बेहद सीरियस हैं” – पर्सनल लाइफ पर पहली बार बोले आमिर खान

उनका फॅमिली बैकग्राउंड

गौरी एक मल्टीकल्चरल फैमिली से आती हैं। उनकी मां रीता स्प्रैट तमिलियन हैं, जबकि पिता आयरिश मूल के हैं। उनके दादा भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे

प्रोफेशनल करियर

गौरी का करियर फैशन और डिजाइन की दुनिया में शानदार रहा है।उन्होंने 2005 में ‘मार्मलेड’ नाम की कंपनी में बतौर पार्टनर काम शुरू किया।इसके बाद वह 3’C टेक्स प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ीं, जहां वे हेड ऑफ डिजाइन भी रहीं।‘द लेदर बुटीक’ में कंसल्टिंग डिजाइनर के तौर पर काम करने के बाद उन्होंने बीब्लंट सैलून में बतौर डायरेक्टर काम किया।आजकल वह आमिर खान फिल्म्स में सक्रिय हैं। गौरी की पहले शादी हो चुकी है और वह एक 6 साल के बेटे की मां हैं।

कैसे हुई आमिर और गौरी की मुलाकात?

गौरी और आमिर की पहली मुलाकात 25 साल पहले आमिर के एक कजिन के जरिए हुई थी। दोनों ने उस वक्त एक-दूसरे के नंबर एक्सचेंज किए और यहीं से बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ। समय के साथ दोस्ती गहराई और फिर ये रिश्ता प्यार में बदल गया।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Leave a Comment