सोशल संवाद / डेस्क : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं. Pushpa 2: The Rule’ की सफलता और उनकी गिरफ़्तारी उन्हे खबरों में बनाई हुई हैं. गिरफ्तारी के वक्त अल्लू अर्जुन सुबह-सुबह अपनी पत्नी के साथ ब्रेकफास्ट कर रहे थे. लेकिन पुलिस आई और उन्हें गिरफ्तार कर ले गई. वहीं उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी आंसुओं से रोते हुए भ दिखी. उनकी वाइफ के कई वीडियो सामने आए. वहीं, जब एक्टर जेल से रिहा होकर घर आए, तो उनकी वाइफ उन्हें गले लगाते हुए इमोशनल हो गईं. आपको बता दे एक्टर की वाइफ स्नेहा रेड्डी इंटरनेट की दुनिया का एक बड़ा नाम हैं. वहीं, उनकी नेटवर्थ भी करोड़ों में हैं.
अल्लू अर्जुन की पत्नी स्नेहा रेड्डी एक सफल बिज़नेसवुमन हैं. वह हैदराबाद के एक बड़े परिवार से हैं और उनके पिता का नाम कंचरला चंद्रशेखर रेड्डी है. स्नेहा ने अमेरिका के मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (MIT) से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है. इसके अलावा, उन्होंने अमेरिका के एक कॉलेज से कंप्यूटर साइंस में मास्टर्स किया है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 9 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. स्नेहा और अल्लू अर्जुन की शादी 6 मार्च, 2011 को हुई थी. अब इस कपल के दो बच्चे हैं- अल्लू अयान और अल्लू अरहा .
स्नेहा की नेटवर्थ करीब 42 करोड़ रुपये बताई जाती है. वह इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन एक सफल बिजनेस वुमन हैं.सोशल मीडिया पर फेमस होने के साथ-साथ वह ‘पिकाबू’ नाम का प्रोफेशनल फोटोग्राफी स्टूडियो चलाती हैं. इसके अलावा स्नेहा हैदराबाद के एक बड़े परिवार से आती हैं. वहीं, अल्लू अर्जुन भी एक्टर होने के साथ-साथ एक सफल बिजनेसमैन हैं. वह कई जगहों पर इन्वेस्टमेंट करते हैं और साथ ही अपने प्रोडक्शन हाउस, ब्रांड एंडोर्समेंट्स और सोशल मीडिया से भी याची खासी कमाई करते हैं.