सोशल संवाद / डेस्क : दिल्ली चुनाव में भाजपा की जीत के बाद से ही मुख्यमंत्री के नाम को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी. अब आखिरकार मुख्यमंत्री नाम की घोषणा हो चुकी है. भाजपा ने दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में रेखा गुप्ता को चुना है.वह दिल्ली में मुख्यमंत्री का पद संभालने वाली चौथी महिला होंगी. इससे पहले सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी दिल्ली की सीएम रह चुकी हैं.
यह भी पढ़े : सिर्फ़ ‘सोशल संवाद’ पर: सिद्धार्थ प्रकाश का बड़ा ख़ुलासा – रिलायंस का ₹17,000 करोड़ का गैस घोटाला!
कौन है रेखा गुप्ता
रेखा का जन्म 1974 में हरियाणा के जींद जिले के नंदगढ़ गांव में हुआ था. उनके पिता स्वर्गीय जय भगवान जिंदल और माता उर्मिला जिंदल हैं. उनके पती का नाम मनीष गुप्ता है,जो पेशे से बिजनेसमैन हैं. उनके दो बच्चे (एक बेटा और एक बेटी) हैं. रेखा ने 1992 में दिल्ली विश्वविद्यालय के दौलत राम कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की थी. वे 32 साल तक आरएसएस से जुड़ी रहीं . 1995-96 में वह दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की सचिव और 1996-97 में इसकी अध्यक्ष रहीं. 2002 में वह भाजपा में शामिल हुईं और पार्टी की युवा शाखा की राष्ट्रीय सचिव रहीं. रेखा गुप्ता ने मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भाजपा की महिला शाखा की प्रभारी के तौर पर भी काम किया है. वह भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं.
साल 2007 में उत्तरी पीतमपुरा से पार्षद चुनी गई थी. उन्होंने सुमेधा योजना जैसी पहल शुरू की, जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को उच्च शिक्षा हासिल करने में मदद मिली. वह तीन बार पार्षद चुनी गईं – 2007-2012, 2012-17 और 2022-25 तक शालीमार बाग से. नगर निकाय की महिला कल्याण एवं बाल विकास समिति की प्रमुख के रूप में उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण अभियान का नेतृत्व किया.
2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्हे सफलता नहीं मिली थी . 2025 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने वंदना कुमारी को बड़े अंतर से हरा दिया. बुधवार को उन्हें सीएम पद के लिए चुना गया.
दिल्ली चुनाव में जीत के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए जिन नामों की चर्चा हो रही थी उनमें से रेखा गुप्ता का नाम भी प्रमुख था. दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में रेखा गुप्ता की प्राथमिकताएँ बेहतर बुनियादी ढांचा, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा सुधार, स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार और स्वच्छता अभियान होंगी. कानून-व्यवस्था को मजबूत करने, ट्रैफिक समस्या के समाधान और रोजगार के अवसर बढ़ाना उनकी प्राथमिकताओं में होगी.