January 1, 2025 2:42 pm

कौन है नीतीश रेड्डी जिन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में इतिहास रच दिया 

कौन है नीतीश रेड्डी

सोशल संवाद / डेस्क : मेलबर्न टेस्ट में नीतीश कुमार रेड्डी ने कमाल कर दिखाया है। मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान पर 21 वर्षीय नीतीश कुमार रेड्डी ने ऐसा प्रदर्शन किया, जो भारतीय क्रिकेट के लिए लंबे समय तक यादगार रहेगा। जहां दिग्गज बल्लेबाज इस दौरे पर संघर्ष करते नजर आए।तो वहीं नीतीश ने शानदार खेल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टेस्ट शतक जड़ दिया।  वह सातवें क्रम से नीचे बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाने वाले दुनिया के सबसे युवा क्रिकेटर बन गए हैं।  इससे ये साबित हो चुका है कि  कि वह भारत के फ्यूचर स्टार हैं। 

यह भी पढ़े : World Chess Champion: कौन हैं डी गुकेश? जिन्होंने विश्वनाथन आनंद के बाद जीता विश्व चैंपियन का ताज

नीतीश का जन्म 26 मई 2003 को विशाखापट्टनम में हुआ था। उनके पिता, मुत्यला रेड्डी, हिंदुस्तान जिंक कंपनी में कार्यरत थे। नीतीश ने 5 साल की उम्र में प्लास्टिक बैट से क्रिकेट खेलना शुरू किया था और अपने पिता को सीनियर खिलाड़ियों को क्रिकेट खेलते हुए देखता था। उनके पिता का ट्रांसफर उदयपुर होने के बाद, उन्होंने नौकरी छोड़ दी क्योंकि वहां क्रिकेट सीखने के ज्यादा अवसर नहीं थे।

नीतीश ने अपनी शुरुआती पढ़ाई नर्सरी स्कूल से की और फिर बीटेक (इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन) में डिग्री प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने मास्टर्स इन बिजनेस एनालिटिक्स की पढ़ाई की।

वह आंध्रप्रदेश के लिए 20 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेल चुके हैं। उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2020 में केरल के खिलाफ आंध्र के लिए डेब्यू किया था। सनराइजर्स हैदराबाद ने नीतीश कुमार रेड्डी को उनके बेस प्राइस 20 लाख में खरीदा था। आईपीएल 2025 के ऑक्शन में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया। इसके अलावा बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल होने के बाद उन्हें सी-ग्रेड के तहत 1 करोड़ रुपये मिल रहे हैं। नीतीश कुमरा रेड्डी की नेटवर्थ 8 से 15 करोड़ रुपये के बीच में हैं। 

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका