सोशल संवाद/ डेस्क: वनडे में सबसे तेज़ 11,000 रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. वहीं, टी20 क्रिकेट में शतकों के मामले में रोहित शर्मा आगे हैं. हालिया प्रदर्शन के मुताबिक, रोहित शर्मा निरंतरता और प्रभाव के मामले में थोड़े आगे रहे हैं.
रोहित शर्मा ऐसे पहले कप्तान बने हैं जिन्होंने अपनी टीम को आईसीसी के चारों टूर्नामेंट के फ़ाइनल में पहुंचाया है.
एक सर्वे के मुताबिक, विराट कोहली भारत में सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर हैं. चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 में विराट कोहली और रोहित शर्मा के शानदार प्रदर्शन ने भारत को जीत दिलाई थी.
दोनों खिलाड़ियों की संपत्ति अरबों में है और वे कई बड़े ब्रैंड्स का प्रचार करते हैं. विराट कोहली या रोहित शर्मा- भारत का बेस्ट बल्लेबाज में गिने जाते है अगर कोई सोशल मीडिया पर नजर डाले तो रोज ही इसे लेकर दोनों दिग्गजों के फैंस के बीच टकराव होता रहता है.
स्थिति ये है कि फैंस ये भूल जाते हैं कि रोहित और विराट भारत का ही प्रतिनिधित्व करते हैं
चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर रोहित ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स उनको सफेद बॉल क्रिकेट का सबसे बेहतरीन कप्तान मानने लगे और ये हो भी क्यों ना. 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप जीता हो या 2025 में चैंपियंस ट्राफी जीतना. पर हम जिस रिकॉर्ड की बात करने जा रहे है वो आपको हैरान कर देगा. रोहित ने 56 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की और 42 मैच जीते.
अब जरा विराट के पहले 56 मैच के रिकॉर्ड पर नजर डाले तो किंग कोहली ने भी 56 में से 42 मैच जीते . मजे की बात देखिए रोहित और विराट ने 12-12 मैच भी हारे और उनका जीत का प्रतिशत भी 77 के आस पास रहा . ये अविश्वसनीय संयोग बता रहा है कि दोनों के सितारे कितना मिलते है और आने वाले समय में ये जोड़ी क्या कमाल कर सकती है.