सोशल संवाद/ डेस्क:पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त की 2000 राशि अभी तक किसानों के खाते में नहीं आई है। जिसके इंतजार में लाखों किसान है। सरकार की ओर से 2000 रुपये की अगली किस्त को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान हो ही नहीं रहा है। लाखों किसानों को उम्मीद थी कि 18 जुलाई को शायद पीएम मोदी बिहार के मोतिहारी से पीएम किसान सम्मान योजना को लेकर घोषणा कर सकते हैं। मगर ऐसा नहीं हो सका।
देशभर के किसान जून से ही किस्त का इंतजार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त तय समय से एक महीने पहले ही 24 फरवरी को आ गई थी। मगर इस बार इंतजार बढ़ता ही जा रहा है। आधे से ज्यादा जुलाई बीत चुका है, लेकिन अभी तक कोई अता-पता नहीं है।
ऐसे में संभावना है कि महीने के आखिरी तक खुशखबरी मिल जाए। हालांकि ऐसा पहले भी कुछ मौकों पर हुआ है, जब पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त के लिए किसानों को थोड़ा ज्यादा इंतजार करना पड़ा। पिछले 6 सालों की बात करें तो सिर्फ एक ही बार ऐसा हुआ है, जब पीएम किसान के 2000 रुपये तय समय से देरी से खाते में पहुंचे। कोरोना काल में साल 2020 में दिसंबर से मार्च की किस्त 4 अप्रैल, 2020 को खातों में ट्रांसफर हुई थी। इसके बाद कभी ऐसा नहीं हुआ कि पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त समय पर खाते में न पहुंची हो।