---Advertisement---

PK ने क्यों बोला-मैं लड़ा तो राघोपुर अमेठी बनेगा

By Muskan Thakur

Published :

Follow
PK ने क्यों बोला-मैं लड़ा तो राघोपुर अमेठी बनेगा

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : बिहार चुनाव को लेकर जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने आज राघोपुर से चुनावी प्रचार की शुरुआत की। राघोपुर जाने से पहले पटना में PK ने कहा, ‘केवल चर्चा चल रही है कि राघोपुर से प्रशांत किशोर, जनसुराज चुनाव लड़ने जा रही है तो तेजस्वी 2 सीट खोज रहे हैं। उनका भी हालत राहुल गांधी जैसा होगा, अमेठी छोड़कर वायनाड गए और अमेठी में ही हार गए।’

ये भी पढे : भागवत बोले-RSS जैसी संस्था केवल नागपुर में बन सकती थी, RSS का उद्देश्य अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी

उन्होंने कहा, ‘आज मैं राघोपुर जा रहा हूं, ये एक विशेष क्षेत्र है जहां से मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री चुने जाते हैं। मैं उस क्षेत्र में जनसुराज के साथियों से मिलने जा रहा हूं और उनसे पूछूंगा कि अगर राघोपुर के लोगों को गरीबी और बदहाली से मुक्ति दिलानी है, तो किसे चुनाव लड़ना चाहिए।’

इधर, राघोपुर में प्रशांत किशोर से लोगों ने अपनी समस्याएं बताईं। इस पर प्रशांत किशोर ने कहा कि हम तो सब करेंगे ही, लेकिन आप लोग फिर जाकर जाति के नाम पर वोट मत दे दीजिएगा। PK ने पूछा आपके विधायक नहीं आते हैं क्या। लोगों ने कहा- वो नहीं आते।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version