January 24, 2025 8:56 am

दांतों के साथ-साथ टंग क्लीनिंग क्यों है जरूरी

सोशल संवाद / डेस्क : शरीर को सेहतमंद रखने के लिए हम कड़ी मेहनत करते है पर जब बात मुंह की आती है तो हम सब सिर्फ ब्रश कर के छोड़ देते है. पर सिर्फ ब्रश करने  से पुरे मुंह की सफाई नही होती है. ओरल हाइजीन के लिए और भी चीज़े ज़रूरी होती है.उनमे से एक है टंग क्लीनिंग यानि कि जीभ की सफाई.

तो आइये जानें क्यों ज़रूरी है, रोज़ाना टंग क्लीनिंग

1. टेस्ट इंप्रूव होना

मेडिकल न्यूज टुडे के मुताबिक रोज़ाना टंग क्लीनिंग न करने से टेस्ट बड्स ब्लॉक होने लगते है. इससे स्वाद को पहचानना मुश्किल हो जाता है.अगर आप नियमित तौर पर जीभ की सफाई करते हैं, तो इससे जीभ पर जमने वाले बैक्टीरियार अपने आप दूर होते चले जाएंगे. इसके अलावा भोजन के डाइजेशन से लेकर एसिमिलेट करने तक हर चीज़ में फायदा मिलता है.

2.सांस की दुर्गंध से मुक्ति

रोज़ाना जीभ को क्लीन करने से सांसों की बदबू  दूर होने लगती है. टंग स्क्रैपिंग आपकी ओरल हेल्थ के लिए फायदेमंद हैं. इसकी मदद से माउथ बैक्टीरिया और अन्य प्रकार के संक्रमण नहीं पनपते हैं. ऐसे में ओरल हाइजीन के लिए केवल दांतों की सफाई काफी नहीं है.जीभ को क्लीन करने के लिए सॉफ्ट ब्रश की जगह स्क्रेपर का ही प्रयोग करें.

3. डेंटल हेल्थ में होगा सुधार

अगर आपके दांतों में भी दर्द रहता है और गम्स स्वैल हो रहे हैं, तो इसके लिए जीभ की नियमित सफाई न करना भी एक बड़ा कारण है. जीभ पर मौजूद टॉक्सिन्स दांतों में कैविटी, टूटने और सड़न का कारण साबित होते हैं. ऐसे में नियमित जीब भी सफाई बेहद ज़रूरी है .इससे दांतों तक पहुंचने वाली समस्याओं से राहत मिल जाती है.

4. जीभ के रूप रंग में बदलाव

जब जीभ की रेगुलर सफाई नहीं होती है, तो उस वक्त टंग के उपर चबाए हुए खाने की एक लेयर जमने लगती है. इसके बाद जीभ का रंग सफेद नज़र आने लगता है और टेस्ट बड्स दिखने बंद हो जाते हैं. जीभ की रंगत को सुधारने और पहली जैसे करने के लिए रोज़ाना साफ करें और इस पर जमने वाली परत को रिमूव करें.

5. इम्यून सिस्टम होगा मज़बूत

जीभ पर मौजूद संक्रमण हमारी हेल्थ को कई प्रकार से नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसे में प्रतिरक्षा प्रणाली को मज़बूत बनाने के लिए सफाई आवश्यक है. इससे जीभ पर जमा टॉक्सिक पदार्थ आसानी से निकल जाते हैं. इससे हमारा शरीर स्वस्थ बना रहता है और हम बीमारियों से भी दूर रहते हैं.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण