धर्म

मंदिर में क्यों लगाई जाती है परिक्रमा, जानें अहम कारण

सोशल संवाद / डेस्क : हिन्दू धर्म में मंदिर की परिक्रमा लगाना शुभ माना जाता है। परिक्रमा पूजा का महत्वपूर्ण अंग माना जाता है। हिंदू धर्म में देवी-देवताओं की ही नहीं पीपल, बरगद, तुलसी समेत अन्य शुभ प्रतीक पेड़ों के अलावा यज्ञ, नर्मदा, गंगा आदि के चारों ओर परिक्रमा भी की जाती है । मंदिर में परिक्रमा हो या फिर भगवान के सामने एक स्थान पर घूम कर की गई परिक्रमा हो। इनका धार्मिक और वैज्ञानिक दोनों ही महत्व है। चलिए जानते हैं आखिर परिक्रमा क्यों की जाती है।

यह भी पढ़े : उपनयन संस्कार में पुत्र अपनी माता से क्यों लेता है भिक्षा

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मंदिर और भगवान के आसपास परिक्रमा करने से सकारात्मक उर्जा शरीर में प्रवेश करती है । इस ऊर्जा को जब आप घर लेकर जाते हैं तो घर से नकारात्मक ऊर्जा चली जाती है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है। जिससे घर में सुख-शांति आती है। माना जाता है कि परिक्रमा करने से सुख समृद्धि धन धान्य की प्राप्ति होती है। जीवन में खुशियां आती रहती हैं। परिक्रमा लगाने के पीछे वैज्ञानिक कारण भी जुड़ा हुआ है। माना जाता है जिन जगहों पर हर रोज पूजा होती है, वहां एक सकारात्मक ऊर्जा विद्यमान रहती हैं। जब इस ऊर्जा में मनुष्य प्रवेश करता है तो उसके मन में शांति आती है और आत्मबल मजबूत होता है। 

पौराणिक कथाओं के अनुसार, जब भगवान शिव के दोनों पुत्र गणेश और कार्तिक के बीच पूरी सृष्टि के चक्कर लगाने की प्रतिस्पर्धा चल रही थी। तब गणेशजी ने पिता शिव और माता पार्वती को पूरी सृष्टि मानकर तीन चक्कर लगाए थे। और अपनी चतुराई के दम पर जीते थे। कहते है इसके बाद से ही परिक्रमा करने की प्रथा की शुरुआत हुई।

परिक्रमा का संस्कृत शब्द है प्रदक्षिणा। प्रा से अर्थ है आगे बढ़ना और दक्षिणा मतलब है दक्षिण की दिशा। यानी कि दक्षिण दिशा की ओर बढ़ते हुए देवी-देवता की उपासना करना। परिक्रमा के दौरान प्रभु हमारे दाईं ओर गर्भ गृह में विराजमान होते हैं।

परिक्रमा हमेशा घड़ी की सुई की दिशा में करनी चाहिए। यानी भगवान के दाएं हाथ की तरफ से परिक्रमा शुरू करनी चाहिए। परिक्रमा शुरू करने के पश्चात बीच में रुकना नहीं चाहिए, साथ ही परिक्रमा वहीं खत्म करें जहां से आरंभ की गई थी । इस दौरान मन में निंदा, बुराई, दुर्भावना, क्रोध, तनाव आदि विकार न आने दें।

admin
Published by
admin

Recent Posts

  • फिल्मी संवाद

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, विक्की कौशल और अक्षय खन्ना दिखे एकदम अलग अंदाज में

सोशल संवाद / डेस्क : बॉलीवुड ऐक्टर विक्की कौशल की मोस्ट आवाइटेड फिल्म छावा का…

1 day ago
  • राजनीति

अब लगातार करेंगे, AAP के पाप का पर्दाफाश – अजय माकन

सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन में आयोजित…

1 day ago
  • समाचार

झारखंड वासी एकता मंच की ओर से विशाल टुसू मेला का आयोजन

सोशल संवाद / जमशेदपुर : झारखंड वासी एकता मंच की ओर से बिस्टुपुर की ऐतिहासिक…

2 days ago
  • समाचार

अब्दुल बारी मेमोरियल कॉलेज के विद्यार्थियों ने श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर का भ्रमण किया

सोशल संवाद / जमशेदपुर : मंगलवार को अब्दुल बारी मेमोरियल कॉलेज की प्राचार्या डॉ अनुराधा…

2 days ago
  • समाचार

इन लोगों को नहीं पीनी चाहिए green tea, हो सकता है भारी नुकसान

सोशल संवाद / डेस्क : ग्रीन टी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट,…

2 days ago