---Advertisement---

Sunny Deol के बेटे की शादी में क्यों नहीं गई थीं हेमा मालिनी और उनकी बेटियां, एक्ट्रेस ने बता दिया रिश्ते का सच

By admin

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद /डेस्क: दरअसल, 3 महीने पहले 18 जून को सनी देओल के बेटे करण देओल का शादी हुई जिसमें धर्मंद्रे का एक परिवार तो नजर आया पर दूसरा पूरी तरह गायब रहा जिस पर कई सवाल खड़े हुए. करण देओल की शादी उन दिनों जबरदस्त खबरों में छाई रही. सनी देओल की मां यानी धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर जो कम ही नज़र आती हैं बन ठनकर पोते की शादी में शरीक हुईं लेकिन सबको इंतजार था हेमा और उनकी बेटियों अहाना और ईशा का जो कि नहीं आए. अब हेमा मालिनी ने ना आने के पीछे चुप्पी तोड़ी और सच बता दिया है कि दोनों परिवारों के बीच कैसा रिश्ता है.

Malaika  को छोड़ इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं Arjun Kapoor! जानें- ब्रेकअप की वजह | FILMY SAMVAD

हेमा ने कहा, ‘हम साथ हैं और हमेशा साथ रहेंगे. आजतक से बात करते हुए हेमा ने कहा ‘ये काफी फनी है कि लोगों ने इसे कैसे अलगाव से जोड़ दिया. हमारा पूरा परिवार साथ है. ‘किन्हीं वजहों से हम शादी में शरीक नहीं हो पाए लेकिन वो मामला अलग है. बॉबी, सनी शुरुआत से ही दोनों बहनों से राखी बंधवाने आते हैं.’

हेमा मालिनी ने गदर 2 की भी तारीफ की. एक्ट्रेस ने कहा, ‘सनी शानदार हैं. अनिल शर्मा जी के बेटे ने भी अच्छी एक्टिंग की है.जो नई लड़की है वो भी बहुत अच्छी है. राष्ट्र के प्रति जो भाव हैं वो फिल्म में बहुत हैं’.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version