सोशल संवाद/दिल्ली : क्या प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल देगी ? इस बात का दावा आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से किया गया है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि ऐसी आशंका है कि ईडी कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करने के बाद दो नवंबर को उन्हें गिरफ्तार कर लेगा. दिल्ली में सत्तारूढ़ पार्टी ने साथ ही यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी उसके शीर्ष नेताओं को जेल में डालकर पार्टी को खत्म करने की कोशिश कर रही है. आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल को धन शोधन रोकथाम कानून यानी पीएमएलए के तहत समन जारी किए गए हैं.
गौर हो कि यह पहली बार है जब ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजा है. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अप्रैल में इस मामले में उनसे पूछताछ की थी. दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और दावा किया कि बीजेपी ‘आप’ को निशाना बनाने के लिए इन हथकंडों का इस्तेमाल कर रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि वह जानती है कि चुनावों में केजरीवाल को हराया नहीं जा सकता है. हमारी पार्टी को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसी खबर है कि केजरीवाल को दो नवंबर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. यदि उन्हें गिरफ्तार किया जाता है तो उसके पीछे भ्रष्टाचार (आरोप) की वजह नहीं होगी बल्कि बीजेपी के खिलाफ बोलने की वजह होगी.
आगे आतिशी ने कहा कि आप ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में दो बार और एमसीडी चुनावों में भी बीजेपी को पराजित किया है जिससे वह डरी हुई है. बीजेपी को हमारी पार्टी ने हराया है. प्रधानमंत्री मोदी आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से डरे हुए हैं. बीजेपी जानती है कि वह चुनाव में आप को नहीं हरा सकती है. दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सांसद संजय सिंह और सत्येंद्र जैन समेत ‘आप’ के शीर्ष नेतृत्व की गिरफ्तारी के संदर्भ में आतिशी ने दावा किया कि इसका केवल यही मतलब है कि बीजेपी, ‘आप’ को खत्म कर देना चाहती है. सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में जमानत दे दी गयी है.
सोशल संवाद / बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा ) : बड़बिल तहसील क्षेत्र में संचालित बड़बिल…
सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली में वर्षों से रह रहे पूर्वांचल समाज के…
सोशल संवाद / डेस्क : साल 2024 बॉलीवुड के लिए एक मिश्रित अनुभव वाला साबित…
सोशल संवाद / खरसावां : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने आज खरसावां गोली कांड के…
सोशल संवाद / खरसावां: खरसावां गोलीकांड के 77वीं बरसी पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा नववर्ष 2025…