January 27, 2025 10:40 pm

‘तुम लोगों को बैग में वापस भेजेंगे’, हमास ने इजरायली सेना को फिर से दिया धमकी

सोशल संवाद/डेस्क :  इजरायल-हमास के बीच लगातार 27 दिन से युद्ध जारी है. 7 अक्टूबर को हमास के लड़ाकों ने इजरायल पर अचानक हमला कर दिया. जिसके बाद इजरायल ने आधिकारिक तौर पर जंग का ऐलान कर दिया और फिर गाजा में ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया. इजरायली सेना के हमले में अभी तक फिलस्तीन के करीब 9,000 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं सेना ने दावा किया है कि उसने हमास के लड़ाकों को चारों तरफ से घेर लिया है. इस बीच हमास की सेना के प्रवक्ता ने इजरायली सेना को धमकी देते हुए कहा है, ‘हम उन्हें प्लास्टिक बैग में भरकर वापस भेजेंगे.’

इज़राइल का कहना है कि उन्हें अभी भी हमास को नष्ट करने का लक्ष्य हासिल करना है और जब तक उद्देश्य हल नहीं हो जाता तब तक कोई चर्चा नहीं होगी. इजरायली अधिकारियों के अनुसार, 7 अक्टूबर के हमलों के बाद गाजा संघर्ष शुक्रवार को 28वें दिन जारी रहा. इजराइल ने फिलिस्तीनी क्षेत्र पर लगातार बमबारी की है और जमीनी सेना भेजी है, हमास द्वारा संचालित गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 3,760 बच्चों सहित 9,061 लोग मारे गए हैं. मिस्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 21 घायल फिलिस्तीनी और “72 बच्चों सहित 344 विदेशी नागरिक” मिस्र में दाखिल हुए हैं.

इजरायली सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हागारी ने एक बयान जारी करते हुए कहा, ‘आमने-सामने की लड़ाई में सैनिक आतंकवादियों का सफाया कर रहे हैं. हमास के चौकियों, कमांड सेंटरों और लॉन्चिंग पैडों पर हमला किया जा रहा है.’ इजरायली सैन्य प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी ने गुरुवार को लाइव टेलीविजन पर कहा कि आईडीएफ ग्राउंड सैनिकों ने “हाल के दिनों में गाजा शहर में हमास के लड़ाकों को कई दिशाओं से इसे घेर लिया है”.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण