सोशल संवाद/डेस्क : इजरायल-हमास के बीच लगातार 27 दिन से युद्ध जारी है. 7 अक्टूबर को हमास के लड़ाकों ने इजरायल पर अचानक हमला कर दिया. जिसके बाद इजरायल ने आधिकारिक तौर पर जंग का ऐलान कर दिया और फिर गाजा में ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया. इजरायली सेना के हमले में अभी तक फिलस्तीन के करीब 9,000 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं सेना ने दावा किया है कि उसने हमास के लड़ाकों को चारों तरफ से घेर लिया है. इस बीच हमास की सेना के प्रवक्ता ने इजरायली सेना को धमकी देते हुए कहा है, ‘हम उन्हें प्लास्टिक बैग में भरकर वापस भेजेंगे.’
इज़राइल का कहना है कि उन्हें अभी भी हमास को नष्ट करने का लक्ष्य हासिल करना है और जब तक उद्देश्य हल नहीं हो जाता तब तक कोई चर्चा नहीं होगी. इजरायली अधिकारियों के अनुसार, 7 अक्टूबर के हमलों के बाद गाजा संघर्ष शुक्रवार को 28वें दिन जारी रहा. इजराइल ने फिलिस्तीनी क्षेत्र पर लगातार बमबारी की है और जमीनी सेना भेजी है, हमास द्वारा संचालित गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 3,760 बच्चों सहित 9,061 लोग मारे गए हैं. मिस्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 21 घायल फिलिस्तीनी और “72 बच्चों सहित 344 विदेशी नागरिक” मिस्र में दाखिल हुए हैं.
इजरायली सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हागारी ने एक बयान जारी करते हुए कहा, ‘आमने-सामने की लड़ाई में सैनिक आतंकवादियों का सफाया कर रहे हैं. हमास के चौकियों, कमांड सेंटरों और लॉन्चिंग पैडों पर हमला किया जा रहा है.’ इजरायली सैन्य प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी ने गुरुवार को लाइव टेलीविजन पर कहा कि आईडीएफ ग्राउंड सैनिकों ने “हाल के दिनों में गाजा शहर में हमास के लड़ाकों को कई दिशाओं से इसे घेर लिया है”.
सोशल संवाद / नई दिल्ली ( रिपोर्ट - सिद्धार्थ प्रकाश ) : दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष…
सोशल संवाद/ जमशेदपुर :- बीजेपी के प्रत्याशी चंपाई सोरेन ने सरायकेला विधानसभा सीट पर शानदार…
सोशल संवाद/डेस्क :- महाराष्ट्र में 20 नवंबर को 288 विधानसभा सीट पर मतदान हुआ था…
सोशल संवाद /डेस्क :- सैमसंग ने अपने यूजर्स की शिकायतों को दूर करने के लिए…
Social Samvad / Desk : A one-day Career Fair was successfully organized on 22nd November…
सोशल संवाद /दिल्ली :- दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों को और धार देते हुए आम…