सोशल संवाद / जमशेदपुर : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार (10 अगस्त) को पूर्व सांसद सह कांग्रेस का वरीय नेता डॉ. अजय कुमार का जन्मदिन उत्साह से मनाया. ड़ॉ. अजय कुमार ने कार्यकर्ताओं के साथ केक काटा. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मेरे जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं और लोगों ने जो प्यार व स्नेह दिया है. उससे मै अभिभूत हूं. इसको व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है. मैं अपने कार्यकर्ताओं और लोगों के सहयोग व उनके बेहतरी के लिए प्रतिबद्ध हूं. जमशेदपुर वासियों का समर्थन और कार्यकर्ताओं के जोश के कारण जमशेदपुर मेरे सीने में हमेशा धड़कता रहता है.
वहीं जन्मदिन के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्ताओं द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जहां बिरसानगर जोन नंबर 4 गुड़िया मैदान में मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें टाटा मणिपाल मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स दारा लोगों की स्वास्थ्य की जांच की गई एवं उचित सलाह के साथ दवा दी गई. वहीं इस शिविर में उपस्थित लोगों का मुख्यमंत्री मईंया सम्मान योजना, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड सहित विभिन्न योजनाओं से संबंधित फार्म भऱवाया गया.
वहीं केबुल टाउन कम्युनिटी क्लब में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. रक्तदान शिविर में कुल 104 युनिट रक्त संग्रह किया गया. डॉ.अजय कुमार के जन्मदिन के अवसर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बिरसानगर में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. जिसमें 10 टीम ने हिस्सा लिया.