सोशल संवाद/डेस्क : आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर महानगर द्वारा पौधरोपण एवं सफाई अभियान शहीद स्थल गोलमुरी में चलाया गया । आज दुनिया की आबादी को सुरक्षित और संरक्षित करना है तो ऑक्सीजन को बचाना और बढ़ाना होगा और इसके लिए वृक्षारोपण एक सरल और सम्यक समाधान है। इसलिए हम सब अपने विशेष अवसर यानी जन्मदिन वैवाहिक वर्षगांठ और अन्य अवसरो पर पेड़ लगाएं।
संभव हो तो प्लास्टिक का पूर्णतः बहिष्कार कण्व हेतु अपने साथ कपडे का बैग सदैव साथ रखें| अवधेश कुमार ने इस कार्यक्रम का संचालन किया। नरेंद्र गांगुली सत्येंद्र कुमार सिंह राजीव कुमार सुखविंदर सिंह अनिल जायसवाल सत्येंद्र पांडे प्रवीण कुमार पांडे उमेश कुमार सिंह अनिल कुमार हरि सिंह एवं पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।