सोशल संवाद/डेस्क : केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज 100% एथेनॉल फ्यूल पर चलने वाली टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस कार अनवील की। ये कार दुनिया की पहली इलेक्ट्रिफाइड फ्लेक्स फ्यूल व्हीकल का प्रोटोटाइप है। इसे BS6 स्टेज-2 के नॉर्म्स के अनुसार डेवलप किया गया है।
ये कार हाइब्रिड सिस्टम के लिए एथेनॉल फ्यूल से 40% इलेक्ट्रिसिटी जनरेट कर सकती है। वहीं एथेनॉल की कीमत करीब 60 रुपए प्रति लीटर है। यानी यह पेट्रोल की तुलना में कहीं अधिक किफायती है, जो वर्तमान में लगभग 100 रुपए प्रति लीटर पर बिकता है।
इस दौरान नितिन गडकरी ने कहा कि एथेनॉल फ्यूल वाली गाड़ियों के लिए अभी एक समस्या भी है। देश में एथेनॉल के पंप नहीं हैं। इसलिए मेरा पेट्रोलियम मंत्री से अनुरोध है कि वो सभी पेट्रोलियम कंपनियों को एथेनॉल के पंप शुरू करने का आदेश दें।