सोशल संवाद/डेस्क : जापानी बाइक मेकर कावासाकी ने ग्लोबल मार्केट के लिए निंजा 7 HEV को अनवील कर दी है। कंपनी का दावा है कि ये दुनिया की पहली स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड स्पोर्ट्स बाइक है। नया मॉडल परफॉर्मेंस टू-व्हीलर्स और मोटरस्पोर्ट्स के भविष्य में क्रांति लाने के लिए तैयार है। कंपनी बाइक की कीमतों का खुलासा जनवरी के आसपास कर सकती है और 2024 की शुरुआत तक यूरोपीय मार्केट में बिक्री के लिए अवेलेबल हो जाएगी और अप्रैल में इसकी डिलीवरी की जाएगी। मोटरसाइकिल को इंडिया में लॉन्च किए जाने की जानकारी नहीं दी गई है।
यह भी पढ़े : अक्षय कुमार तंबाकू ब्रांड का ऐड करके हो रहे ट्रोल ; विज्ञापनों के चलते मुसीबत में फंस चुके हैं ये स्टार्स
निंजा 7 HEV को पावर देने के लिए 451cc का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन, वॉटर-कूल्ड इंजन और एक इलेक्ट्रिक मोटर का सेटअप दिया गया है। पेट्रोल इंजन 48 bhp की पावर जनरेट करता है, जबकि 48 वोल्ट की लिथियम-आयन बैटरी के साथ जोड़ी गई इलेक्ट्रिक मोटर 12 हॉर्स पावर देती है।
ये हाइब्रिड सेटअप 58 bhp की ओवरऑल पावर और 60.4 nm का टॉर्क जनरेट करता है। पावर को 15 सेकेंड के लिए 68 पोनीज तक बढ़ाया जा सकता है। निंजा 7 HEV में ट्रेडिशनल गियर शिफ्टर के बजाय अलग-अलग गियर के माध्यम से टॉगल करने के लिए बाएं हाथ के स्विच क्लस्टर पर शिफ्ट पैडल मिलते हैं। बाइक में तीन राइडिंग मोड- ईवी, इको हाइब्रिड और स्पोर्ट हाइब्रिड दिए गए हैं। कावासाकी ने अभी हाइब्रिड बाइक के परफॉर्मेंस के आंकड़ों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उसका दावा है कि ये 650-700cc इंजन वाली बाइक के बराबर परफॉरमेंस करेगी, जबकि फ्यूल इकोनॉमी 250cc बाइक के बराबर होगी।
सोशल संवाद /दिल्ली :- दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों को और धार देते हुए आम…
सोशल संवाद /नई दिल्ली :- दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की…
सोशल संवाद / जमशेदपुर :- झारखंड विधानसभा चुनाव के मतगणना के पहले जमशेदपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता,समाजसेवी,सोनारी…
सोशल संवाद / नई दिल्ली :- आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के चयन में…
सोशल संवाद /नई दिल्ली :- दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा…
सोशल संवाद /जमशेदपुर : टाटा स्टील यूआईएसएल ने सी ब्लॉक, प्रोफेशनल फ्लैट्स, कदमा में अत्याधुनिक 1000…