सोशल संवाद / डेस्क : जेवियर पब्लिक स्कूल डोरकसाई में शनिवार 07.12.2024 को जूनियर ग्रुप का वार्षिक खेल दिवस मनाया गया । इस अवसर मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के ग्रुप डायरेक्टर मिस्टर सुनील सिंह, डिप्टी डायरेक्टर निभा सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव रंजन एवं सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे। आज के वार्षिक खेल दिवस में K.G- I से कक्षा IV के बालक और बालिकाओं के लिए अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । जिसमें 50 मी. जलेबी रेस ,50 मी बर्स्ट द बैलून रेस, हिट द बैलून एंड रन, पुट द बॉल इन द बास्केट एंड रन , बैलेंस द बैलून, फील द बॉटल रेस, 50 मीटर रेस और 100 मीटर रेस का आयोजन किया गया। जिसमें मेधावी प्रतिभागियों ने जीत का परचम लहराया।
यह भी पढ़े : सेल बोलानी अयस्क खादान प्रबंधन ने बोलानी अस्पताल को निशुल्क मोबाइल चिकित्सा सेवा वाहन मुहैया कराई
इस प्रतियोगिता में ग्रीन हाउस के बच्चों ने बाजी मारी। विद्यालय के ग्रुप डायरेक्टर ने अपने संबोधन में खेल को बच्चों के शारीरिक विकास के लिए आवश्यक बताया एवं कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव रंजन में विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। आज की कार्यक्रम में सभी शिक्षकों ने अपना योगदान दिया।