---Advertisement---

जेवियर पब्लिक स्कूल डोरकासाई जूनियर वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

By Riya Kumari

Published :

Follow
जेवियर

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / डेस्क : जेवियर पब्लिक स्कूल डोरकासाई में 3 दिसंबर 2025 को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में कक्षा के .जी से कक्षा 4 तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया| ज्ञात हो कि शारीरिक खेलकूद का हमारे जीवन में एक विशेष योगदान है । यह बच्चों का शारीरिक मानसिक और बौद्धिक विकास करता है । बच्चों के बीच मिलजुल कर काम करने की भावना को जागृत कर उन्हें एकजुट होकर  रहना सीखता है ।

यह भी पढे : Jharkhand में ई-कल्याण छात्रवृत्ति संकट गहराया, छात्रों ने सरकार को सौंपा ज्ञापन

आज के कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के प्राचार्य महोदय राजीव रंजन के कर कमलों द्वारा  फीता काट कर किया गया । उनके द्वारा दिए गए जोशीले भाषण ने बच्चों के उत्साह को दोगुना कर दिया । बच्चों ने आज के वार्षिक खेलकूद उत्सव में अनुशासन बनाए रखने के लिए वह शपथ ग्रहण किया । आज के कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं इस प्रकार थे  -कक्षा के.जी के छात्रों के लिए जलेबी रेस जिसमें बच्चों ने जलेबी का मजा उठाते हुए रेस लगाई । इसके बाद बच्चों ने खरगोश के गाजर प्रिय होने के गुण को साक्षात किया बन्नी रेस के माध्यम से ।

खेल-खेल में भी गणित ,यह विषय था गणित रेस का । इसके अलावा अन्य कार्यक्रम थे बैलेंस  द बाॅल ,ब्रस्ट बैलून, कलेक्ट द थिंग्स ,100 मी. रेस इत्यादि।बच्चों को प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार देकर उनके हौसले को बढ़ाया गया और उनके बीच प्रतियोगिता की भावना  को और अधिक जागृत करने का प्रयास किया गया । आज के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जेवियर पब्लिक स्कूल गोविंदपुर ब्रांच की डायरेक्टर रूपा महतो  और राज आर्यन थे । रूपा महतो ने अपने जोशीले भाषण द्वारा बच्चों के बीच खेलकूद के महत्व पर प्रकाश डाला और बच्चों को प्रेरित किया ।

आज के मुख्य विजेता थे जिन्होंने प्रथम ,द्वितीय, और तृतीय स्थान प्राप्त किया वे क्रमश: इस प्रकार हैं – नूपुर दास, रितिका महतो, तुषार मंडल, अस्मिता हांसदा, अर्णव पात्रा, अनुष्का महतो, वर्षा महतो, प्रेरणा टुडू इत्यादि। आज का कार्यक्रम काफी सराहनीय रहा।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---