सोशल संवाद / जमशेदपुर : जेवियर पब्लिक स्कूल डोरकासाई में शिक्षक दिवस (5 सितंबर) समारोह प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी काफी उल्लास के साथ मनाया गया और इस दिन को हम हमारे देश की द्वितीय राष्ट्रपति और एक सफल शिक्षक डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के रूप में मनाते हैं | कक्षा 9 से 12वीं की छात्रों ने इस अवसर पर सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति द्वारा शिक्षकों को सम्मानित कर शिक्षक दिवस की गरिमा को बरकरार रखा |
यह भी पढे : दसवीं बार अध्यक्ष बने राकेश्वर पांडेय, तीसरी बार महामंत्री बने त्रिदेव सिंह
समारोह की शुरुआत डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को माल्यार्पण और पुष्प समर्पण द्वारा किया गया | इसके पश्चात् स्कूल के ग्रुप डायरेक्टर सुनील सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया | कक्षा नवी एवं दसवीं की छात्रों ने गुरु को समर्पित भारतीय नृत्य द्वारा सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया | सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा छात्रों के विलक्षण प्रतिभा को दर्शाया गया|सभी कार्यक्रमों की उदघोषणा नवीं की छात्रा आयुषी सिंह द्वारा की गई |
कार्यक्रम में स्कूल के ग्रुप डायरेक्टर सुनील सिंह शिक्षक दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए यह बतलायें कि एक शिक्षक की भूमिका समाज के निर्माण में विशेष स्थान रखती है | अत:सभी शिक्षकों को राधाकृष्णन की जीवनी से संदेश लेकर निःस्वार्थ भावना , ईमानदारी और पूर्ण समर्पण से बच्चों को शिक्षित कर एक अनुशासनशील एवं विकसित समाज और देश का निर्माण करना चाहिए | इसके अलावा निभा सिंह और रूपा महतो और राजीव रंजन सर ने भी अपने जोशीले भाषण द्वारा शिक्षकों के मनोबल को काफी उत्साहित किया | संस्कृति कार्यक्रमों में विशेष रूप से भाग लेने वाले प्रतिभागी थे-आयुष महतो, परमेश्वर हंसादा ,मनीषा महतो, पूनम मंडल, अंजना महतो, कारण महतो, किशन मुर्मू तथा अगम्या सिंह अन्य मेधावी छात्र, छात्राएं |








