सोशल संवाद/डेस्क : गणेश चतुर्थी के अवसर पर जेवियर पब्लिक स्कूल में बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम और भगवान गणेश जी की पूजा वंदना द्वारा गणेश पूजा मनाया गया | गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में 27/08/25 ( बुधवार) को विद्यालय बंद रहने के कारण यह कार्यक्रम 26/08/25 को ही मनाया गया |
ये भी पढ़े : न्यूज पोर्टल और यूट्यूब चैनलों के पंजीकरण मामले में हाईकोर्ट सख्त, सरकार से फिर मांगा जवाब
कार्यक्रम की शुरुआत हमारे स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक चंद्रकांत त्रिपाठी के भाषण द्वारा किया गया , जिसमें शिक्षक ने गणेश वंदना का पाठ कर बच्चों के बीच गणेश पूजा की महत्ता पर प्रकाश डाला |कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कक्षा के .जी और कक्षा 1 के बच्चों द्वारा की गई प्रस्तुति थी , जो के.जी कक्षा की शिक्षिका सीमा दास द्वारा संचालित किया गया था |
आज के कार्यक्रम की मुख्य भूमिका में भगवान श्री गणेश का रोल अदा किया रियांश अग्रवाल (कक्षा 1) |उनके मूषकराज बनी के.जी 2 की छात्रा प्रीति भकत और पंडित की भूमिका में कक्षा के.जी 3 की छात्रा जानवी महतो थी | मनमोहक नृत्य की प्रस्तुतीकरण किया रायमत सोरेन , नूपुर दास ,सांची टुडू, प्रिया ,आकृति ,शिवा,मुनिराज सुमित, अस्मिता, वृष्टि इत्यादि |
इन धार्मिक कार्यक्रमों के द्वारा हम अपने आने वाली पीढ़ियों के बीच धार्मिक भावना का समावेगन कर हिंदुत्व को जगाए रखने का प्रयास करते हैं |अन्य सभी शिक्षकों का भी आज के कार्यक्रम में विशेष योगदान रहा |










