सोशल संवाद/ जमशेदपुर : रामनवमी विसर्जन जुलूस के दौरान यशोदा नगर में हुए हादसा हाई टेंशन बिजली के तार से झंडा संपर्क में आ जाने के कारण 6 लोग घायल हो गए थे जिसमें आज पूर्वी सिंहभूम के पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने टाटा मोटर्स में घायल मरीजों का स्थिति देखने टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचे। साथ में यशोदा नगर के समाजसेवी अर्जुन कुमार भी उनके साथ थे। अस्पताल में इलाज चल रहे चारों मरीज का हाल-चाल राजकुमार सिंह ने जाना।इसी दौरान घायल बच्चा 14 वर्षीय यश के माता ने राजकुमार सिंह से कहा कि अस्पताल प्रबंधन ने छुट्टी दे दिया है लेकिन 13000 रुपए की बिल है जो हम जमा नहीं करेंगे तो छुट्टी नहीं मिलेगा और मेरी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि हम बिल जमा कर पाएंगे।
यह भी पढ़े : अंग्रेजी हुकूमत की नींव हिलाने और नींद उड़ाने वाले नायक का नाम है मंगल पांडे – रविंद्र झा
राजकुमार सिंह ने तत्काल संज्ञान लेते हुए टाटा मोटर्स अस्पताल के महाप्रबंधक डॉक्टर संजय सिंह से बात किया। डॉ संजय ने वस्तु स्थिति जाना है एवं तत्काल ₹5000 का रियायत बिल में करवाया बाकी का 8000 रुपया राजकुमार सिंह ने अपने निजी कोष से अस्पताल के कैश काउंटर पे जमा किया एवं अर्जुन कुमार के द्वारा रिलीज पेपर यश के माता के हाथ में पहुंचवाया । ज्ञात हो कि बच्चे के पिता बैग के फुटकर विक्रेता है किसी तरह अपना जीवन यापन करते हैं बिना पैसे के हॉस्पिटल का रिलीज पेपर हाथों में पाकर विशेष प्रकार की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी। जैसे किसी असहाय को उसका पलक मिल गया हो। यशोदा नगर निवासी अर्जुन कुमार ने राजकुमार सिंह को इस नेक कार्य के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया क्योंकि कुछ समय पहले बच्चे के पिता और मामा ने अपनी आर्थिक स्थिति अर्जुन कुमार से बताई थी।