सोशल संवाद / नई दिल्ली ( रिपोर्ट – सिद्धार्थ प्रकाश ): दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की दिल्ली पुलिस सामान्यता किसी भी क्राइम की घटना के दोषियों को 24 घंटे से 96 घंटे के बीच पकड़ कर मामला हल कर लेती है पर यह दुखद है की निहित राजनीतिक स्वार्थवश सौरभ भारद्वाज आदि आम आदमी पार्टी के नेता दिल्ली पुलिस का मनोबल तोड़ने में लगे रहते हैं।
यह भी पढ़े : याद रहे कि सरयू राय ने ही पिछली बार कमल फूल को डूबाया था – बन्ना गुप्ता
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की पिछले दिनों एक नये तरीके की क्राइम की घटनाएं दिल्ली में हुई हैं जिनमे पीड़ित या मारा गया व्यक्ति भी अपराधिक पृष्ठभूमि का था और साथ ही कुछ ऐसी क्राइम घटनाएं भी हुईं हैं जिनमे शामिल व्यक्ति पहली बार क्राइम कर रहे थे।
इन दोनों तरह के अपराधिक मामले हल करना काफी कठिन होता, ऐसा ही एक मामला कल शाहदरा में हुआ जहां जिस व्यक्ति की हत्या हुई उस पर 14 अपराधिक मामले चल रहे हैं और उसी के परिचित ने मात्र 70 हजार के लिए डबल मर्डर करा दिया फिर भी दिल्ली पुलिस ने तुरंत अपराधियों को पकड़ा और मामला हल किया।
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की यह खेदपूर्ण है की “आप” नेता सौरभ भारद्वाज ने केवल खबरों में बने रहने के लिए कल शाहदरा में हुए मामले को आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उठाया और यह दिखाता है की वह मंत्री होते हुए भी संवेदनहीन तर्कहीन बयानबाज़ी करते हैं जिसकी जांच आवश्यक है। उन्होने सौरभ भारद्वाज से कहा है की वह बेतुकी ब्यानबाज़ी छोड़कर दिल्ली के विकास पर ध्यान दें।
सोशल संवाद/ जमशेदपुर :- बीजेपी के प्रत्याशी चंपाई सोरेन ने सरायकेला विधानसभा सीट पर शानदार…
सोशल संवाद/डेस्क :- महाराष्ट्र में 20 नवंबर को 288 विधानसभा सीट पर मतदान हुआ था…
सोशल संवाद /डेस्क :- सैमसंग ने अपने यूजर्स की शिकायतों को दूर करने के लिए…
Social Samvad / Desk : A one-day Career Fair was successfully organized on 22nd November…
सोशल संवाद /दिल्ली :- दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों को और धार देते हुए आम…
सोशल संवाद /नई दिल्ली :- दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की…