सोशल संवाद / बड़बिल (रिपोर्ट –संजय सिन्हा ) : बोलानी टाउनशिप के जे एन आर सी परिसदन,फुटबॉल मैदान, सहित टाउनशिप के स्कुलो मे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया ।योग प्रशिक्षक के नेतृत्व मे उपस्थित लोगो ने योगाभ्यास किया।जेएनआरसी परिसदन मे केंद्रीय ओधोगिक सुरक्षा बल बोलानी युनिय के दर्जनों जवानों के साथ साथ बोलानी सेल खादान के कर्मचारियों ने योग किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे बोलानी सेल खादान के सीजीएम श्री जयदेव चट्टोपाध्याय एवं केंद्रीय ओधोगिक सुरक्षा बल बोलानी युनिट के सहायक कमांडेंट श्री पी.तेजस सुरेश उपस्थित रहे।