---Advertisement---

‘रामायण’ में रणबीर कपूर की ट्रांसफॉर्मेशन देख कर रेह जयेगे दांग, इंदिरा कृष्णन भी बोल पड़ी

By Muskan Thakur

Published :

Follow
You will be stunned to see the transformation of Star Kapoor in 'Ramayana'

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद /डेस्क : प्रसिद्ध टीवी और फिल्म अभिनेत्री इंदिरा कृष्णन एक बार फिर रणबीर कपूर के साथ ‘रामायण: भाग 1’ में काम करेंगी, जिसमें वह माता कौशल्या की भूमिका निभाती नज़र आएंगी। इससे पहले इंदिरा रणबीर के साथ फिल्म ‘एनिमल’ में काम कर चुकी हैं। वहाँ वह गीतांजलि यानी रश्मिका मंदाना की माँ की भूमिका निभाती नज़र आई थीं।

ये भी पढ़े : टॉम क्रूज़ 37 साल की स्पेनिश एक्ट्रेस एना डे अर्मस के प्यार में पड़ गए, दोनों को साथ स्पॉट किया गया

इंदिरा ने रणबीर के रोल शिफ्टिंग के बारे में बात की और कहा कि उनमें किसी भी तरह का किरदार निभाने की जबरदस्त क्षमता है। चाहे वह ‘एनिमल’ में उनका उग्र और आक्रामक किरदार हो या ‘रामायणम’ में भगवान राम का शांत और संयमित किरदार। उन्होंने कहा कि रणबीर हर किरदार में पूरी तरह ढल जाते हैं।

रणबीर ने खुद को राम के किरदार में कैसे ढाला?

बॉलीवुड बबल से बात करते हुए, इंदिरा कृष्णन ने कहा, “मुझे याद है कि पहले दिन हम चंदन समारोह वाले सीन की शूटिंग कर रहे थे और रणबीर जिस तरह बैठे थे, वह बिल्कुल वैसा ही था जैसा कोई भगवान राम की कल्पना करता है। उनके शरीर, चेहरे और आँखों की स्थिति बिल्कुल सटीक थी। यह आसान नहीं है। क्योंकि उस सीन में रणबीर के शरीर का ऊपरी हिस्सा बिना कपड़ों के था, उन्होंने सिर्फ़ धोती पहनी हुई थी। जिस सहजता से उन्होंने वह सीन किया, वह रामायण की खासियत है। जानवरों से इसका अंतर साफ़ दिखाई देता है।”

आपने हाव-भाव पर कैसे काम किया?

इंदिरा ने आगे कहा कि दोनों फिल्मों में रणबीर के अभिनय का अंतर साफ़ दिखाई देता है और दोनों फिल्मों में साथ काम करने की वजह से वह इस बदलाव को अच्छी तरह समझ पाईं। किरदार की तैयारी के बारे में इंदिरा ने कहा, “रणबीर ने न सिर्फ़ अपनी बॉडी पर, बल्कि अपनी आँखों पर भी काफ़ी मेहनत की है। जिस तरह भगवान राम के कंधे मज़बूत माने जाते हैं क्योंकि वे धनुष-बाण उठाते हैं, उसी तरह रणबीर ने भी अपने कंधों और बॉडी पर काफ़ी मेहनत की है।”

मालूम हो कि हाल ही में ‘रामायणम: पार्ट 1’ का फ़र्स्ट लुक रिलीज़ हुआ है, जिसे दर्शकों ने काफ़ी पसंद किया। नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही इस फ़िल्म में रणबीर कपूर भगवान राम, साईं पल्लवी सीता और यश रावण की भूमिका में नज़र आएंगे। नमित मल्होत्रा के प्राइम फ़ोकस स्टूडियोज़ और यश के मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस के प्रोडक्शन में बन रही इस फ़िल्म को भारतीय सिनेमा के लिए ऐतिहासिक माना जा रहा है। फ़िल्म का पहला पार्ट 2026 की दिवाली पर बड़े पैमाने पर रिलीज़ किया जाएगा।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version