---Advertisement---

जल संरक्षण के लिए बच्चों को जल योद्धा बना रहा यंग इंडियंस, दयानंद पब्लिक स्कूल में हुआ सत्र का आयोजन

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
यंग इंडियंस, दयानंद पब्लिक स्कूल

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर : सीआईआई यंग इंडियंस द्वारा जल संरक्षण को लेकर चलाए जा रहे जल जागरुकता अभियान जल योद्धा कार्यक्रम के तहत साकची स्थित दयानंद पब्लिक स्कूल में सत्र का आयोजन किया गया। यह सीआईआई यंग इंडियंस का सालों भर चलने वाला कार्यक्रम है। इसके तहत यंग इंडियंस के मेंबर विभिन्न स्कूलों में जागरुकता सत्र आयोजित कर बच्चों को पानी बचाने के लिए जागरुक और प्रेरित कर रहे हैं। दयानंद पब्लिक स्कूल में गुरुवार को आयोजित जागरुकता सत्र का संचालन फियोना सरावगी, शालु खेतान और पूनम तुलस्यान ने किया।

यह भी पढ़े : गलत वोट से कैराना में पलायन होता है, सही वोट से अपराधी पलायन करते है : योगी

उन्होंने बच्चों को जल योद्धा अभियान के बारे में बताते हुए पानी को बचाने के साथ ही उनके तरीकों के बारे में बताया। इसके तहत बच्चों को वाटर वॉरियर रिपोर्ट कार्ड भी दिया जा रहा है, जिसके जरिए वे अपने घर में पानी की खपत का रिकार्ड तैयार करेंगे। इसके आधार पर यह पता चल सकेगा कि किस काम में पानी की ज्यादा खपत होती है और इस आधार पर उसमें कमी करने का प्रयास किया जाएगा।

यंग इंडियंस के इस स्कोर कार्ड में 10 प्रश्न हैं, जिसके लिए 80 अंक निर्धारित किए गए हैं और 70 से ज्यादा अंक लाने वाले बच्चों को जल योद्धा माना जाएगा। इसके साथ ही 60 से 70 अंक लाने वालों को माना जाएगा कि वे जल योद्धा बनने की ओर अग्रसर हैं, 50 से 60 अंक वाले जल योद्धा के करीब हैं और 50 से कम वालों से ऐसा करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Leave a Comment