September 22, 2024 10:57 pm

तुलसी भवन में युवा कवि मुकेश रंजन की पत्रिका ‘अप्रतिम’ का लोकार्पण

सोशल संवाद/डेस्क : तुलसी भवन के प्रयाग कक्ष में युवा सम्पादक मुकेश रंजन की पत्रिका अप्रतिम का लोकार्पण हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षिका विजयलक्ष्मी वेदुला ने की। मुख्य अतिथि के तौर पर तुलसी भवन के मानद महासचिव प्रसेनजित उपस्थित तिवारी थे।

कार्यक्रम का प्रारंभ नीता सागर चौधरी की सरस्वती वंदना से हुई। तत्पश्चात मुख्य वक्ता डॉ संध्या सिन्हा ने संपादक मुकेश रंजन के व्यक्तित्व और कृतित्व पर बिल्कुल अनोखे ढंग से एक लंबी कविता के रूप में प्रकाश डाला। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मामचंद अग्रवाल, शाहनवाज कमर, मनोज जायसवाल, राजेन्द्र सिंह, रीना सिन्हा उपस्थित थे । मौके पर मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि प्रसेनजित तिवारी ने मुकेश रंजन के संघर्षमय व्यक्तित्व की भूरी भूरी प्रशंसा की ओर तुलसी भवन की ओर से हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम का संचालन युवा कवयित्री लक्ष्मी सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन मुकेश रंजन ने दिया। कार्यक्रम में नगर के दर्जनों विद्वान साहित्यकारों की उपस्थिति रही, जिसमें प्रमुख रूप से सर्वश्री बलविंदर सिंह, ब्रजेन्द्रनाथ मिश्र, दिव्येन्दु त्रिपाठी, राजमंगल पांडेय, ममता कर्ण, अनिता निधि, हरिहर रॉय चौहान, रेंडी सत्यनारायण राव, राजदेव सिन्हा, लखन विक्रांत, राजेन्द्र राज, सोनी सुगंधा, जवाहरलाल शर्मा, आनंदबाला शर्मा, अंजली बोस, जयप्रकाश पांडेय, अरविंद कुमार तिवारी, मनमोहन शर्मा शामिल रहे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी