सोशल संवाद/ डेस्क: अगर आपके पास भी हाल ही में एक ऐसा मैसेज या नोटिस आया है जिसमें लिखा है कि आपका SIM बंद हो सकता है क्योंकि आपने KYC अपडेट नहीं किया तो सावधान हो जाइए। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक नोटिस वायरल एचपी रहा है। यह पूरी तरह से फर्जी नोटिस है। सरकार की ओर से साफ कर दिया गया है कि BSNL ने ऐसा कोई नोटिस जारी नहीं किया है और TRAI का इससे कोई लेना-देना नहीं है।
यह भी पढ़ें: अपराधियों ने पारस अस्पताल में भर्ती शख्स को ICU में घुसकर गोलियों से किया छलनी
ऐसे मामलों में कई बार यूजर्स को कहा जाता है कि उनकी “SIM सर्विस तुरंत सस्पेंड हो जाएगी, जिससे डर के मारे लोग जानकारी दे बैठते हैं। लेकिन सरकार ने स्पष्ट किया है कि कोई भी मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर, चाहे BSNL हो या कोई और KYC से जुड़ा कोई अल्टीमेटम नोटिस इस तरह नहीं भेजता।
PIB Fact Check ने अपने आधिकारिक X (Twitter) हैंडल से इस मैसेज को फर्जी करार देते हुए लोगों को चेताया है। ट्वीट में कहा गया, “क्या आपको भी BSNL से कथित तौर पर एक नोटिस मिला है, जिसमें दावा किया गया है कि ग्राहक का KYC @TRAI द्वारा निलंबित कर दिया गया है और सिम कार्ड 24 घंटे के भीतर ब्लॉक कर दिया जाएगा? सावधान! यह नोटिस #Fake है।”
आगे यह भी बताया गया है कि BSNL कभी भी इस तरह से नोटिस नहीं भेजता है। वहीं, यूजर्स से आग्रह किया गया है कि वे अपने निजी या बैंक के डिटेल्स किसी के भी साथ शेयर न करें।
नोटिस की इमेज भी शेयर की गई है, जिसमें लिखा गया है कि यूजर की KYC सस्पेंड कर दी गई है और यदि 24 घंटे में कॉल न किया गया तो SIM कार्ड ब्लॉक हो जाएगा। साथ ही एक कॉल नंबर और ‘KYC Verification Executive’ का नाम भी दिया गया है, ताकि नोटिस असली लगे। लेकिन गौर से देखने पर साफ समझ आता है कि इसकी भाषा, लेआउट और जानकारी में कई गड़बड़ियां हैं।