January 23, 2025 2:16 am

चार्ज करते समय आपका फोन भी हो जाता है गर्म भूल कर भी ना करे नजरअंदाज

सोशल संवाद/डेस्क : अकसर कई बार ऐसा होता है की हम अपने मोबाइल phone को चार्ज में लगाते है. लेकिन, ये चार्ज पर लगाते ही गर्म होने लग जाता है. फोन को चार्ज करते वक्त इसका हल्का गर्म होना आम बात है, लेकिन अगर फोन ज्यादा गर्म हो रहा हो तो ये किसी बड़ी दिक्कत का साइन भी हो सकता है. खासतौर पर अगर ऐसा बार-बार हो रहा हो. ये दिक्कत चार्जर से लेकर ओवरचार्ज्ड फोन या बंद गर्म कमरे में फोन चार्ज करने जैसी किसी भी वजह से आ सकती है. बहरहाल वजह चाहे जो हो जल्द से जल्द इस समस्या को सुलझाना बेहद जरूरी होता है. क्योंकि, इससे किसी हादसे होने की आशंका बढ़ जाती है और फोन की परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ भी असर पड़ता है. आइए जानते हैं कि कैसे दिक्कत को खत्म किया जा सकता है.

जब भी आप कोई मूवी देखते हैं या गेम खेलते हैं या कोई भी हेवी ऐप का इस्तेमाल करते हैं. तब फोन को अपने CPU और GPU से लगातार काफी प्रोसेसिंग पावर की जरूरत होती है. ऐसे में अगर आप फोन को चार्जिंग में लगा दें तो आप अपने डिवाइस को उसकी सीमा तक धकेलते हैं और संभावित थर्मल ओवरलोड का जोखिम उठाते हैं. ऐसे में मल्टीटास्किंग करने की जगह फोन की बैटरी कम होने पर केवल इसे चार्ज होने दें.

अगर आप अपनी बैटरी को चार्ज करने के लिए थर्ड पार्टी चार्जर या केबल का इस्तेमाल करते हैं, तो आप अपने फोन को नुकसान पहुंचाने का जोखिम उठा रहे हैं. जो चार्जर ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर के चार्जिंग स्टैंडर्ड को सपोर्ट नहीं करते हैं. उनमें चार्जिंग सही तरीके से नहीं होती है. ऐसे में ज़्यादा गरम होने लगता है. इसलिए केवल नकली या लोकल केबल-चार्जर से बचना चाहिए और केवल ऑफिशियल या ब्रांडेड थर्ड पार्टी चार्जर का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके अलावा बैटरी हेल्थ का भी ध्यान रखना चाहिए.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण