---Advertisement---

नियुक्ति पत्र प्राप्त होने पर युवाओं ने जताई खुशी, मुख्यमंत्री, झारखंड एवं जिला प्रशासन का जताया आभार

By Riya Kumari

Published :

Follow
Youth expressed happiness on receiving appointment letter,

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर : सिदगोड़ा टाउन हॉल में जिला स्तरीय चौकीदार नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें रामदास सोरेन, मंत्री स्कूली शिक्षा, साक्षरता विभाग एवं निबंधन विभाग, झारखंड मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए । इस अवसर पर चौकीदार के रिक्त 224 पद पर नवचयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया । नियुक्ति पत्र मिलते ही अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठे और वे खुशी से झूम पड़े। नौकरी पाकर उत्साहित युवाओं ने एक स्वर में माननीय मुख्यमंत्री, झारखंड का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया ।  

यह भी पढ़े : बैंकों से मिलने वाला कर्ज हो सकता है सस्ता:RBI ने दूसरी बार रेपो रेट घटाकर 6% किया, लोन सस्ते होने से EMI कम होगी

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रामदास सोरेन ने अभ्यर्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की  शुभकामनाएं दी और कहा कि सरकार राज्य के युवाओं के सपने को साकार करने के लिए प्रयत्नशील है। रोजगार- सरकारी नौकरी पाना हर युवा का सपना होता है, सरकार के संकल्प का नतीजा है कि आज पूर्वी सिंहभूम के 224 युवाओं को चौकीदार के पद पर नियुक्ति किया जा रहा है। सरकार द्वारा किए जा रहे इस नियुक्ति से ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली उस परिवार की पीढ़ी मजबूत होगी। उन्होने अपील किया कि जो भी दायित्व आप सभी को आगे मिलेगा उसका कर्तव्यनिष्ठा से निर्वह्न करें। सरकार ग्राउंड स्तर पर प्रशासन को सक्रिय करने का प्रयास कर रही है। महिलाओं, गरीबों, बेरोजगारों, युवाओं को सशक्त करने का कार्य किया जा रहा है। संवेदनशीलता के साथ सरकार राज्य को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। उन्होने सभी जिलावासियों से अपील किया कि अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजें और शिक्षित बनायें, शिक्षा से ही समाज में बदलाव संभव है। युवाओं से अपील किया कि राज्य, समाज के प्रति जवाबदेह बनें। सरकार राज्य के सभी वर्गों के लिए कृत्संकल्पित होकर कार्य कर रही है, ग्राम पंचायत/ प्रखंड स्तर पर मूलभूत सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है ।    

जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने कहा कि चौकीदारों की नियुक्ति सरकार का सराहनीय पहल है। थाना के सबसे निचले स्तर पर प्रशासन/पुलिस का तंत्र स्थापित करना महत्वपूर्ण है। उन्होने उम्मीद जताते हुए कहा कि सभी नव चयनित युवा पुलिस तंत्र में अपने पद को न्यायसंगत बनायेंगे तथा शासन-प्रशासन के क्रियाकलापों में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।

विधायक बहरागोड़ा समीर मोहंती ने नव चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि इस नियुक्ति से ग्रामीण क्षेत्रों की प्रशासनिक व्यवस्था तंत्र सुदृढ़ होगा। साथ ही अपील किया कि सेवा, समर्पण के साथ जनता की सेवा करें, दायित्यों का ईमानदारी से निर्वाह्न करें। विधायक पोटका संजीव सरदार ने कहा कि आप सभी की काफी महत्वपूर्ण दायित्लव सौंपी जा रही है, समाज को अपना सौ फीसदी देने का प्रयास करें । अपने पद के साथ न्याय करें तथा निचले स्तर पर प्रशासन की महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में अपनी भूमिका का निर्वह्न करें। 

कार्यक्रम में विधायक जमशेदपुर पश्चिम सरयू राय, विधायक बहरागोड़ा  समीर मोहंती, विधायक पोटका संजीव सरदार, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष  हिदायतुल्ला खान, गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष राजू गिरी, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू समेत जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों में वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, एसडीएम धालभूम  शताब्दी मजूमदार, एडीसी भगीरथ प्रसाद समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी की उपस्थिति रही।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---