सोशल संवाद/ जमशेदपुर : शहर के विभिन्न क्षेत्र के 10 फुटबॉल टीम के लगभग 150 खिलाड़ियों के बीच मंगलवार को जमशेदपुर के लोकप्रिय पूर्व सांसद सह कांग्रेस के वर्किंग कमिटी के सदस्य डॉ अजय कुमार ने फुटबॉल किट का वितरण किया। मौके पर उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के बीच फुटबॉल किट वितरण करने का उद्देश्य बच्चों में खेल को बढ़ावा देना है। ताकि बच्चे मोबाइल से दूर रह कर मैदान में खेले जिससे उनका शारीरिक एवम् मानसिक विकास हो। आज के समय में मोबाइल युवाओं का सबसे बड़ा दुश्मन है। वहीं उन्होंने कहा कि बच्चों को धर्म की राजनीति से दूर रह कर अपनी पढ़ाई, खेल करियर पर फोकस करना चाहिए। झारखंड में प्रतिभा की कमी नहीं, जरूरत है उसको सही अवसर प्रदान करने की।
यह भी पढ़े :बिना OTP दिए कैसे उड़ जाते हैं बैंक खाते से लाखों रुपये?
डॉ अजय ने कहा कि किट के अभाव में बच्चे बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रहे इन युवा खिलाड़ियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। उन्होंने कहा खेलेगा तो जीतेगा इंडिया। डॉ कुमार ने कहा कि आगे भी इन खिलाड़ियों को हर संभव मेरा सहयोग मिलता रहेगा। पिछले दिनों प्रदेश की सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर उम्दा प्रदर्शन करने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सरकारी नौकरी प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रतिभावान खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए जिला स्तर पर प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने के लिए मैं मुख्यमंत्री से बातचीत करूंगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से संजीव श्रीवास्तव, अमित राय,राजा सिंह राजपूत सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।