सोशल संवाद/ डेस्क: इंडसइंड बैंक के चीफ ह्यूमन रिसोर्सेज ऑफिसर जुबिन मोदी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने 25 जुलाई 2025 को अपना इस्तीफा बैंक को सौंपा, जो 24 अक्टूबर 2025 से लागू होगा. जुबिन पिछले 20 साल से बैंक के साथ थे और अब वह बैंक छोड़कर नए मौके तलाशना चाहते हैं.

अपने इस्तीफे में उन्होंने कहा कि इंडसइंड बैंक को छोड़ना उनके लिए एक मुश्किल फैसला था. उन्होंने बैंक के बोर्ड, सहकर्मियों और सभी स्टेकहोल्डर्स को उनके भरोसे और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही, उन्होंने बैंक को भविष्य में सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं. जुबिन ने यह भी वादा किया कि वह अपने जाने से पहले सभी कामकाज को सुचारू रूप से सौंपने में मदद करेंगे.
जुबिन मोदी 2005 से इंडसइंड बैंक के साथ थे. इससे पहले वह आईसीआईसीआई लोम्बार्ड और आईसीआईसीआई बैंक में एचआर की बड़ी जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं. उनके पास एचआर के क्षेत्र में 1993 से अनुभव है. उन्होंने मारिको इंडस्ट्रीज और हेंज इंडिया जैसी कंपनियों में भी काम किया है, जहां उन्होंने संगठन विकास, भर्ती, प्रशिक्षण और वेतन से जुड़े काम देखे. उनकी पढ़ाई मुंबई यूनिवर्सिटी और एक्सएलआरआई जमशेदपुर से हुई है, जहां उन्होंने ह्यूमन रिसोर्सेज मैनेजमेंट में डिग्री ली.
इससे पहले अप्रैल 2025 में बैंक के सीईओ सुमंत कठपालिया और डिप्टी सीईओ अरुण खुराना ने भी इस्तीफा दिया था. आपको बता दें कि ये इस्तीफे डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में गलत अकाउंटिंग की वजह से आए थे. बैंक ने इन गड़बड़ियों को ठीक करने के लिए कदम उठाए हैं और नए नेतृत्व की तलाश कर रहा है. जुबिन मोदी का इस्तीफा भी इसी बदलाव का हिस्सा माना जा रहा है.








