November 30, 2024 12:00 am

अब भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी कर पाएंगे UPI से लेनदेन, शुरू हुई ये खास सुविधा

देशभर में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन (Online Transaction) तो अब तकरीबन सभी के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है और अब इसको और बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी द्वारा यूपीआई (UPI) की नई सुविधा शुरू की जा रही है। जिसमे अब इस सुविधा के चलते आप ग्लोबल लेवल पर भी ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।

बता दें कि इसके चलते आज पीएम मोदी ने कहा है कि भारत के UPI और सिंगापुर की ‘पे नाउ’ (Pay Now) प्रणाली के बीच संपर्क सुविधा की शुरुआत हो चुकी है और दोनों देशों के संबंधों के लिए ये एक नया मील का पत्थर है। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने यूपीआई को भारत की सबसे पसंदीदा भुगतान प्रणाली बताया है और एक्सपर्ट का हवाला देते हुए बताया कि यह जल्द ही नकद लेनदेन को भी पीछे छोड़ देगी।

सिंगापुर भी कर पाएंगे ट्रांजेक्शन

ऐसे में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास और सिंगापुर मौद्रिक प्राधिकरण के प्रबंध निदेशक रवि मेनन ने इस सुविधा के बारे में बताया और इसको शुरू किया है। साथ ही में मोदी ने बताया कि, ‘‘आज हुई इस शुरुआत द्वारा ‘क्रॉस बॉर्डर फिनटेक कनेक्टिविटी’ के एक नए अध्याय का शुभारंभ करने जा रहे है और आज के बाद सिंगापुर और भारत के लोग अपने मोबाइल फोन से आसानी से उसी प्रकार पैसे का ट्रांजेक्शन कर पाएंगे जैसे वे अपने-अपने देशों में करते नज़र आते हैं।’’

किन लोगों को होगा फायदा?

हालाँकि, उन्होंने आगे बताया कि इस सुविधा से प्रवासी (Migrant) भारतीयों, छात्रों, पेशेवरों और उनके परिवारों को भरपूर रूप से फायदा मिल सकगे और साल 2022 में यूपीआई के जरिए 12,6,000 अरब रूपये से अधिक के 74 अरब लेनदेन देखे गए थे। साथ ही बोले कि “यूपीआई के जरिए इतनी अधिक संख्या में होने वाला लेनदेन से देखा जाता है कि स्वदेशी स्तर पर तैयार यह भुगतान प्रणाली बहुत सुरक्षित है।’’

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल