---Advertisement---

Bigg Boss के अब तक के 10 सबसे हिट सीजन: TRP के मामले में किसने मारी बाज़ी?

By Muskan Thakur

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : रियलिटी शो बिग बॉस भारत का सबसे लोकप्रिय और चर्चित शो बन चुका है, जो हर सीजन में दर्शकों को एंटरटेनमेंट, ड्रामा और इमोशन से भरपूर अनुभव देता है। लेकिन TRP के पैमाने पर कुछ सीजन ऐसे रहे हैं, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और आज भी दर्शकों की यादों में ताज़ा हैं। आइए जानते हैं बिग बॉस के इतिहास के 10 सबसे हिट सीजन कौन-कौन से रहे हैं।

ये भी पढ़े : कौन है Bigg Boss 19 का सबसे अमीर कंटेस्टेंट? जाने नेटवर्थ

सीजन 13 को अब तक का सबसे सफल और हाई TRP वाला सीजन माना जाता है। सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल और आसिम रियाज की तिकड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। इस सीजन की एवरेज TRP 8.50 रही, जो अब तक का रिकॉर्ड है।

इसके बाद आता है सीजन 11, जिसमें शिल्पा शिंदे और हिना खान के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी। शिल्पा की जीत के साथ खत्म हुए इस सीजन ने 6.99 TRP का आंकड़ा छू लिया था।

सीजन 12 भी दर्शकों को खासा पसंद आया, जिसमें क्रिकेटर श्रीसंथ और एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ फाइनलिस्ट रहे। इस सीजन को 6.49 TRP मिली थी।

पुराने सीजन में से सीजन 4 भी खासा चर्चित रहा। खली और श्वेता तिवारी की जुगलबंदी ने दर्शकों को खूब बांधे रखा और श्वेता की जीत के साथ यह सीजन 5.15 TRP तक पहुंच गया।

सीजन 7 में गौहर खान की दमदार मौजूदगी और जीत ने इसे हिट बना दिया। इस सीजन की एवरेज TRP 4.40 रही।

सीजन 5, जिसमें जूही परमार ने जीत दर्ज की थी, को 4.19 TRP मिली थी। वहीं, सीजन 14, जिसमें रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य के बीच मुकाबला था, ने 3.90 TRP हासिल की थी।

सीजन 6, जिसमें उर्वशी ढोलकिया विनर बनीं, ने 3.81 TRP दर्ज की।

सीजन 10 ने भी दर्शकों का दिल जीता। आम आदमी बनकर आए मनवीर गुर्जर की जीत ने इस सीजन को खास बना दिया, और TRP 3.28 रही।

आखिर में आता है सीजन 8, जिसमें गौतम गुलाटी की पॉपुलैरिटी छाई रही। TRP 3.2 थी, जो इसे टॉप 10 में शामिल करती है।

इन आंकड़ों से साफ है कि बिग बॉस की सफलता सिर्फ कंट्रोवर्सी या स्टार पावर से नहीं, बल्कि दर्शकों से जुड़ाव और दमदार कंटेस्टेंट्स से तय होती है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---