July 27, 2024 5:02 am
Search
Close this search box.

झारखंड में एक साथ 117 पदाधिकारियों का हुआ ट्रांसफर…देखे पूरी लिस्ट

सोशल संवाद/डेस्क : झारखंड सरकार ने इडी की कार्रवाई के बीच एक साथ 117 पदाधिकारियों का  ट्रांसफर कर दिया है. डीएसपी रैंक के ऑफिसरों को बदला गया है जबिक डीडीसी, एसडीओ, डीटीओ, बीडीओ और एसी स्तर के अधिकारियों का तबादला किया गया है. इसके तहत प्रभात कुमार बरदियार को सरायकेला खरसावां का डीडीसी बनाया गया है.

हजारीबाग के एसडीपीओ के तौर पर कुमार शिवाशीष, एसडीपीओ देवघर के तौर पर ऋत्विक श्रीवास्तव, चक्रधरपुर एसडीपीओ राकेश सिंह, बुंडू के एसडीपीओ रतिभान सिंह, सिल्ली के डीएसपी के तौर पर रणवीर सिंह, डीएसपी बेड़ो अखिल नितिश कुजूर, खेलारी का एसडीपीओ भोला प्रसाद सिंह, रांची के डीएसपी के तौर पर अमित कुमार, मुसाबनी डीएसपी प्रमोद मिश्रा को हटिया डीएसपी, कुमार वेंकटेश रमन को रांची का सिटी डीएसपी, रांची ट्राफिक डीएसपी प्रमोद कुमार केशरी तो वही रांची के डीएसपी मुख्यालय 2 के तौर पर अरविंद कुमार, एसीबी डीएसपी के तौर पर संतोष कुमार मिश्रा, रांची के सीआइबी डीएसपी अजीत कुमार विमल, मुख्यमंत्री सुरक्षा के डीएसपी राजकिशोर, मुख्यमंत्री सुरक्षा के डीएसपी के तौर पर मनोज कुमार, लोहरदगा एसडीपीओ के तौर पर श्रद्धा केरकेट्टा, खूंटी तोरपा के एसडीपीओ खिस्टोफर केरकेट्टा, डीएसपी खूंटी मुख्यालय राजेश कुमार, खूंटी का एसडीपीओ वरुण रजक, एसडीपीओ गुमला के तौर पर वरुण रजक, गुमरा के एसडीपीओ के तौर पर सुरेश प्रसाद यादव, चैनपुर के एसडीपीओ अमिता लकड़ा, एसडीपीओ बसिया के तौर पर नाजिर अख्तर, सिमडेगा के एसडीपीओ के तौर पर बैजु उरांव, गुमला के डीएसपी मुख्यालय बिरेंद्र टोप्पो बनाये गये है.

वहीं, रेल डीएसपी हिमांशु चंद्र मांझी को लातेहार के महुआटांड़ का एसडीपीओ, बालूमाथ के एसडीपीओ के तौ रपर आशुतोष कुमार सत्यम, लातेहार का एसडीपीओ के तौर पर अरविंद कुमार, वेंकटेश कुमार को एसडीबीओ बरवाडीह, कुलदीप कुमार को एसडीपीओ बड़कागांव, बैजनाथ प्रसाद को डीएसपी पाकुड़ से हटाकर विष्णुगढ़ का एसडीपीओ, नौशाद आलम को हजारीबाग बरही का एसडीपीओ, मुकेश कुमार महतो को हजारीबाग सीसीआर डीएसपी, नीरज को हजारीबाग मुख्यालय डीएसपी, संदीप सुमन को चतरा का एसडीपीओ, प्रभात रंजन बरवाल को टंडवा का एसडीपीओ, रोहित कुमार रजवार को चतरा मुख्यालय डीएसपी, अजय कुमार केशरी को सिमरिया का एसडीपीओ, संदीप कुमार गुप्ता को धनबाद का मुख्यालय दो डीएसपी, महेश प्रजापति को बाघमारा एसडीपीओ, रजत माणिक बाखला को निरसा का एसडीपीओ,

शंकर कामती को धनबाद का डीएसपी, भुपेंद्र राउत को सिंदरी का डीएसपी, सुमित कुमार को धनबाद सीसीआर डीएसपी, अरविंद कुमार सिंह को धनबाद का ट्राफिक डीएसपी, धनबाद के लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी दीपक कुमार 2, परमेश्वर प्रसाद को रामगढ़ का एसडीपीओ, बीरेंद्र राम को डीएसपी मुख्यालय 1 से हटाकर पतरातू का डीएसपी, बोकारो के डीआइजी ऑफिस के डीएसपी पवन कुमार को बोकारो मुख्यालय डीएसपी, आलोक रंजन को बोकारो सिटी डीएसपी, डॉ शकील आबिद शम्स को बोकारो सीसीआर डीएसपी प्रवीण कुमार सिंह को चास का एसडीपीओ, कौशर अली को गिरीडीह डीएसपी मुख्यालय 2, बिनोद रवानी को गिरीडीह का एसडीपीओ, साजिद जफर को खोरीमहुआ का एसडीपीओ, धनंजय कुमार राम को सरिया का एसडीपीओ, दिलीप खलखो को सरायकेला का एसडीपीओ, सुनील कुमार रजवार को चांडिल का एसडीपीओ,

तौकीर आलम को रांची के सीआइबी डीएसपी से हटाकर जमशेदपुर का लॉ एंड आर्डर डीएसपी, एसीबी डीएसपी बचनदेव कुजूर को पटमदा (जमशेदपुर) का डीएसपी, अजीत कुमार कुजूर को घाटशिला का एसडीपीओ, पुरुषोत्तम कुमार सिंह को कोडरमा का एसडीपीओ, सुधीर कुमार को चाईबासा से जमशेदपुर सिटी एसपी, संजय कुमार सिंह को चांडिल एसपीडीओ से हटाकर जमशेदपुर का ट्राफिक डीएसपी, संदीप भगत को मुसाबानी का डीएसपी, निरंजन तिवारी को जमशेदपुर का मुख्यालय दो डीएसपी, संजय कुमार को जमशेदपुर के डीएसपी हेडक्वार्टर 1, अंजनी कुमार तिवारी को सीसीआर जमशेदपुर डीएसपी, राजेश कुजूर को मनोहरपुर एसडीपीओ, राहुल देव बड़ाई को चाईबासा सदर एसडीपीओ, अजय केरकेट्टा को किरीबुरु का एसडीपीओ, राकेश नंदन मिंज को जगन्नाथपुर का एसडीपीओ,

सत्येंद्र नारायण सिंह को नगर ऊंटारी का एसडीपीओ, यशोधरा को गढ़वा मुख्यालय डीएसपी, नीरज कुमार को गढ़वा का डीएसपी, रोहित रंजन सिंह को रंका एसडीपीओ, मनीभूषण प्रसाद को पलामू मेदिनीनगर का एसडीपीओ, अवध कुमार यादव को गढ़वा से हटाकर पलामू छतरपुर का एसडीपीओ, साहेबगंज मुख्यालय डीएसपी के तौर पर संजीव कुमार मिश्रा, राजमहल के एसडीपीओ के तौर पर अनिल कुमार संह, बरहरवा डीएसपी के तौर पर मंगल सिंह जामुदा, प्रदीप उरांव को पाकुड़ का एसडीपीओ, विजय कुमार को महेशपुर डीएसपी, दुमका का एसडीपीओ के तौर पर विजय महतो, इकुट डुंगडुंग को दुमका का डीएसपी, संतोष कुमार को दुमका के जरमुंडी का एसडीपीओ, चंद्रशेखर आजाद को मुसाबनी डीएसपी से हटाकर चंद्रशेखर आजाद, राजेंद्र दुबे को साहेबगंज का एसडीपीओ से हटाकर गोड्डा का एसडीपीओ, मनोज कुमार महतो को नाला का एसडीपीओ, संजीव बेसरा को जामताड़ा मुख्यालय डीएसपी, मोहम्मत मुजीबुर रहमान को जामताड़ा एसडीपीओ, रंजीत कुमार लकड़ा को सारठ का एसडीपीओ, डेविड सुनील मिंज को रांची विशेष शाखा का डीएसपी, प्रभात कुमार सिंह को रांची के विशेष शाखा के डीएसपी, सत्येंद्र नारायण सिंह को रांची के एसीबी डीएसपी को बनाया गया है. 

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी