March 30, 2025 5:19 pm

13 वर्षीय बालक लापता, परिजनों ने पुलिस से की खोजबीन की मांग

13 वर्षीय बालक लापता

सोशल संवाद / जमशेदपुर : शहर के देवनगर,  न्यू बरद्वारी, थाना  सीताराम डेरा से 13 वर्षीय बालक सचिन कुमार के लापता होने की खबर सामने आई है। परिजनों के अनुसार, सचिन 24 तारीख की शाम लगभग 8:30 बजे घर से बिना बताए निकला था और तब से अब तक वापस नहीं लौटा है। लापता बालक के मामा उपेंद्र यादव ने बताया कि सचिन पिछले एक महीने से उनके पास रह रहा था। परिजनों ने अपनी ओर से आस-पड़ोस और रिश्तेदारों के बीच काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। उन्होंने बताया कि जब काफी खोजबीन के बावजूद कोई जानकारी नहीं मिली, तो वे स्थानीय थाना पहुंचे और पुलिस से मामले में त्वरित कार्रवाई करने की अपील की।

यह भी पढ़े : डॉन बॉस्को स्कूल के छात्र की गुमशुदगी, परिजन परेशान

लापता बालक का हुलिया

  • नाम: सचिन कुमार
  • उम्र: 13 वर्ष
  • पिता का नाम: सिकंदर यादव
  • पहनावा: पिंक रंग की शर्ट और ग्रीन रंग का ट्राउजर
  • रंग: गोरा
  • ऊँचाई: लगभग 4.5 फीट

परिजनों की चिंता बढ़ती जा रही है, क्योंकि बच्चे के लापता होने को कई दिन हो चुके हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बालक की तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि किसी को इस बालक के बारे में कोई जानकारी मिले, तो वे तुरंत निकटतम पुलिस स्टेशन में सूचित करें। अथवा इस नंबर पर खबर दे – 8789393257

परिजनों ने प्रशासन से बच्चे की जल्द से जल्द तलाश कर सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित करने की मांग की है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने