---Advertisement---

14 साल के वैभव ने रचा इतिहास:IPL में 35 गेंदों पर शतक लगाकर सबसे युवा बल्लेबाज बने वैभव, राजस्थान की शानदार जीत

By Riya Kumari

Published :

Follow
14-year-old Vaibhav created history: Vaibhav became the youngest batsman in IPL by scoring a century in 35 balls

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / डेस्क : 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के शतक की बदौलत राजस्थान रॉयल्स (RR) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 8 विकेट से हरा दिया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान ने 2 विकेट के नुकसान पर 16वें ओवर में ही 210 रन का टारगेट हासिल कर लिया। पहले बैटिंग करते हुए GT ने 4 विकेट खोकर 209 रन बनाए थे।

यह भी पढ़े : भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और भाजपा के पूर्व सांसद गौतम गंभीर को से मारने की धमकी

सोमवार को रिकार्ड्स का दिन वैभव सूर्यवंशी के नाम रहा। वे IPL और टी-20 में फिफ्टी और सेंचुरी लगाने वाले सबसे युवा प्लेयर बने। वैभव ने 35 गेंद पर शतक लगाया, यह IPL में किसी भारतीय खिलाड़ी का सबसे कम गेंदों पर शतक है। उन्होंने IPL में सेकेंड फास्टेस्ट सेंचुरी लगाई और यशस्वी के साथ राजस्थान के लिए सबसे बड़ी साझेदारी भी की।

वैभव के रिकार्ड्स…

1. वैभव IPL में फिफ्टी लगाने वाले यंगेस्ट प्लेयर

वैभव सूर्यवंशी IPL में फिफ्टी लगाने वाले सबसे कम उम्र के प्लेयर बने। उन्होंने मात्र 14 साल और 32 दिन में अर्धशतक लगाया। सेकेंड पोजिशन पर कप्तान रियान पराग है, उन्होंने 17 साल 175 दिन में 2019 में फिफ्टी लगाई थी।

2. वैभव ने इस सीजन की फास्टेस्ट फिफ्टी लगाई

14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने IPL-18 की सबसे तेज फिफ्टी लगाई। उन्होंने मात्र 17 बॉल पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद निकोलस पूरन का नंबर आता है। उन्होंने 18 बॉल पर हैदराबाद के खिलाफ अर्धशतक लगाया था।

3. राजस्थान ने अपना हाईएस्ट पावरप्ले स्कोर बनाया

राजस्थान रॉयल्स ने अपना हाईएस्ट पावरप्ले स्कोर बनाया। टीम ने बिना किसी विकेट के 87 रन बनाए। इससे पहले, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 2023 में टीम ने शुरूआती 6 ओवर के बाद एक विकेट खोकर 85 रन बनाए थे। 

4. वैभव ने राजस्थान के लिए सेकेंड फास्टेस्ट फिफ्टी लगाई

वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स के लिए सेकेंड फास्टेस्ट फिफ्टी लगाई। उन्होंने सिर्फ 17 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की। 2023 में कोलकाता के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने 13 बॉल पर अर्धशतक जमाया था।

5. वैभव की IPL में सेकेंड फास्टेस्ट सेंचुरी

वैभव सूर्यवंशी ने IPL में दूसरा सबसे तेज शतक लगाया। उन्होंने मात्र 35 बॉल पर राशिद खान को सिक्स लगाकर अपना शतक पूरा किया। वैभव से पहले क्रिस गेल ने 2013 में पुणे वारियर्स के खिलाफ 30 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था, जो आज तक का सबसे तेज शतक है। वैभव IPL में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय भी बने। उनके बाद यूसुफ पठान का नंबर आता है जिन्होंने 2010 में मुंबई के खिलाफ 37 बॉल पर शतक लगाया था।

6. वैभव टी-20 में शतक लगाने वाले यंगेस्ट बैटर

टी-20 क्रिकेट में अब तक के सबसे युवा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में वैभव सूर्यवंशी का नाम सबसे ऊपर आता है। उन्होंने 14 साल 32 दिन की उम्र में राजस्थान रॉयल्स के लिए गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 बॉल में शतक पूरा किया। इसके बाद, विजय जोल ने 18 साल 118 दिन में महाराष्ट्र के लिए मुंबई के खिलाफ 2013 में शतक लगाया था।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट